जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में बुधवार से एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. मौके पर देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद व अमर शहीद खुदीराम बोस को उनकी जयंती पर याद किया गया. 36 झारखंड बटालियन, धनबाद से आए प्रशिक्षक हरविंदर सिंह ने एनसीसी कैडेट को प्रशिक्षण दिया. इसमें 30 बालिका और 37 बालक कैडेट शामिल थे. इनको मास पीटी, ड्रिल आदि का प्रशिक्षण दियाग या. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि हमारे प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वे संविधान सभा के अध्यक्ष रहे. खुदीराम बोस ने अंग्रेजों के अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया. हालांकि वे पकड़े गये और उन्हें फांसी दे दी गयी, परंतु देश के युवाओं में उन्होंने आजादी के लिए प्रेरणा का बीज बोया. प्रशिक्षण के आयोजन में क्रीड़ा प्रशिक्षक अभिषेक दुबे, तपन यादव ने सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

