प्रतिनिधि, सीवान. नवरात्र के तीसरे दिन भक्तों ने बुधवार को मां चंद्रघंटा की उपासना की. माता से शांति और कल्याण की कामना की गई. देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी. घरों में भी पूजा अर्चना का सिलसिला जारी है. शहर के कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर, गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई मंदिर, स्टेशन रोड़ स्थित संतोषी मां मंदिर, रजिस्ट्री कचहरी रोड़ स्थित काली मंदिर ,फतेहपुर स्थित दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना करने के लिए सुबह से रही. मां चंद्रघंटा कल्याण और शक्ति की देवी मानी जाती हैं. साधकों ने देर रात तक मां के विग्रह को साधना कर मनाया. कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर में जय माता दी के घोष के बीच भक्तों ने पंक्ति में लगकर माता के दर्शन किए. गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माइ मंदिर में भी भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. मां कूष्मांडा की पूजा आज नवरात्र में चतुर्थ दिन मां कूष्मांडा की पूजा होती है. जिससे आयु, यश, बल व धन प्राप्त होता है. नवरात्रि में हर दिन मां के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है . बुढ़िया माई मंदिर में मन्नत मांगने वाले खाली हाथ नहीं लौटते नवरात्र में शहर के गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां पर सीवान ही नहीं सीमावर्ती गोपालगंज, छपरा, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण सहित यूपी से भी श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए इस तरह तो प्रत्येक शनिवार को आते है लेकिन नवरात्र में प्रतिदिन पहुंच रहे है. नवरात्र में विशेष पूजा अर्चना होने से मेला जैसा महौल बना हुआ है. बुढ़िया माई के मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मन्नत मांगने वाले कभी खाली हाथ नहीं लौटते. सबका बुढ़िया माई मनोकामना पूरा करती है. बुढ़िया माई मंदिर में वर्ष भर प्रतिदिन सैकडों श्रद्धालु आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

