20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा माले के नेताओं ने सौंपा मांग पत्र

राष्ट्रीय कार्यक्रम "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार " के अनुश्रवण को लेकर बुधवार को राज्य स्वास्थ्य समिति की अपर कार्यपालक निदेशक नेहा कुमारी सदर अस्पताल पहुंचीं. मौके पर भाकपा माले नेता विकास यादव और इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव जयशंकर पंडित ने उनसे मिलकर अस्पताल की अव्यवस्थाओं से जुड़ा एक मांग पत्र सौंपा.

प्रतिनिधि,सीवान. राष्ट्रीय कार्यक्रम “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ” के अनुश्रवण को लेकर बुधवार को राज्य स्वास्थ्य समिति की अपर कार्यपालक निदेशक नेहा कुमारी सदर अस्पताल पहुंचीं. मौके पर भाकपा माले नेता विकास यादव और इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव जयशंकर पंडित ने उनसे मिलकर अस्पताल की अव्यवस्थाओं से जुड़ा एक मांग पत्र सौंपा. माले नेताओं ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि सदर अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र के लिए अपराह्न ढाई बजे का समय तय किया गया है, जिससे दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है और कर्मचारियों द्वारा पैसे की मांग भी की जाती है. पत्र में यह भी कहा गया कि महिला वार्ड में मरीजों का इलाज प्रशिक्षु जीएनएम छात्रों द्वारा कराया जाता है, जिससे गंभीर मरीजों की जान को खतरा हो सकता है.एनएनसीयू के पास हर समय जलजमाव की स्थिति रहती है, सफाई व्यवस्था ठप है और मरीजों को आने-जाने में दिक्कत होती है. पीकू वार्ड में डॉक्टर नियमित रूप से उपलब्ध नहीं रहते और मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है.नेताओं ने बताया कि अस्पताल में पेट दर्द, उल्टी, डायरिया की दवा और विटामिन इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं रहते. वहीं, ऑफिस कर्मी समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचते, जिससे मरीजों को बेवजह परेशान होना पड़ता है.मांग पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि ओपीडी वेटिंग एरिया में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को जमीन पर बैठना पड़ता है. साथ ही, ईएनटी के नियमित चिकित्सक की अनुपस्थिति से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नेताओं ने मांग की है कि अस्पताल की इन अव्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त किया जाए, ताकि मरीजों को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel