गुमटी नंबर तीन पर बैनर लगाकर दर्ज कराई आपत्ति, एंबुलेंस-फायर ब्रिगेड वाहन लायक रास्ता नहीं मिलने से लोग नाराज
भीखनपुर गुमटी नंबर एक और दो के बीच रेलवे की ओर से बन रहे अंडरपास को लेकर विवाद गहराने लगा है. स्थानीय लोगों ने इसे अधूरा और अव्यवहारिक बताते हुए निर्माण पर आपत्ति जतायी है. विरोध में भीखनपुर बचाओ संघर्ष समिति आगे आयी है और आर-पार की लड़ाई लड़ने की बात कर रही है. समिति ने गुमटी नंबर तीन के पास बैनर लगाकर आपत्ति दर्ज कराई है.
समिति के पदाधिकारी अमित कुमार वर्मा और रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि रेलवे सिर्फ सात फीट ऊंचा और सात फीट चौड़ा अंडरपास बना रहा है. इस स्थिति में सिर्फ पैदल यात्री और दोपहिया वाहन ही निकल सकेंगे. जबकि चारपहिया वाहन, एंबुलेंस और अग्निशामक गाड़ियां यहां से नहीं गुजर सकेंगी. उन्होंने कहा कि यह निर्माण मानक के विपरीत है और स्थानीय जरूरतों को नजरअंदाज करता है. समिति ने मांग की है कि अंडरपास को इस तरह बनाया, ताकि आपातकालीन सेवाओं सहित सभी वाहन सुगमता से आवागमन कर सके.प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मिलकर लगायी गुहार
मुद्दे को लेकर समिति ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर आपत्ति दर्ज करायी है. सांसद से भी बातचीत की गयी है, जिन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया है. हालांकि, जब स्थानीय स्तर पर रेलवे इंजीनियर से मानक अनुरूप अंडरपास बनाने या काम रोकने की बात कही गयी, तो उन्होंने अधिकार क्षेत्र से बाहर होने की बात कही. उनका कहना था कि इस संबंध में फैसला डीआरएम स्तर से ही लिया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

