12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनसहयोग से पूरा करें री-केवाइसी का लक्ष्य

अभियान के दौरान आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक ने कहा

पदमा. पदमा पंचायत भवन में गुरुवार को वित्तीय समावेशन सह री-केवाइसी अभियान हुआ. मुख्य अतिथि आरबीआइ झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन सिंह, विशिष्ट अतिथि बीओआइ हजारीबाग अंचल के उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार, एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार सिंह और झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक हजारीबाग के क्षेत्रीय प्रबंधक भोला दानी थे. प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि आज हर एक लोग बैंक खाते से जुड़े हैं. सभी सरकारी लाभ बैंक खाते के माध्यम से ही आप तक पहुंचता है. ऐसे में खाते का संचालन सही हो, इसके लिए पिछले तीन महीने से अभियान चलाकर सभी बैंकों के खाताधारकों का केवाइसी किया जा रहा है. देश में 2014 के बाद लगभग 55 करोड़ जन-धन खाते खोले गये. जिनमें से अधिकांश खाते किसी न किसी कारण से आज बंद हैं. खातों को चालू करने के लिए री-केवाइसी अभियान एक जुलाई से शुरू हुआ, जो 30 सितंबर को समाप्त हो जायेगा. बैंकों को निर्देशित किया गया है कि गांव-गांव में शिविर लगाकर देर शाम तक केवाइसी का काम किया जाये. इस अभियान में पड़ोसी सभी राज्य झारखंड से आगे हैं. हम सबों को इस अभियान को सफल बनाने में योगदान देना होगा. लगभग 70 प्रतिशत केवाइसी पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि बैंकों के द्वारा भी आम लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलायी जाती है, लेकिन जानकारी के अभाव में आप लोग उसका लाभ नहीं ले पाते. उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की का लाभ लेने की अपील की. इस दौरान उक्त योजना के दो लाभार्थी शंभु प्रसाद मेहता और सुनीता देवी को दो-दो लाख का चेक दिया गया. कार्यक्रम के समापन के बाद श्री सिंह ने पदमा पंचायत भवन में पौधरोपण किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. मौके पर एलडीएम रंजीत कुमार शर्मा, किशोर कुमार, बीओआइ शाखा पदमा प्रबंधक अमित रंजन, रोमी शाखा प्रबंधक दीपक महतो, एसबीआइ शाखा प्रबंधक रवि पासवान, ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक सुमित्रा कुमारी, बीपीएम जेएसएल दीपक कुमार, मुखिया अनिल मेहता, शांति देवी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel