सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ दुर्गा मंदिर में प्रांगण में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत साफ-सफाई की गयी. जिसमें मिडिल स्कूल सरायगढ़ की शिक्षिका बबीता कुमारी व स्वच्छता कर्मियों ने हिस्सा लिया. वहीं दुर्गा मंदिर परिसर मंदिर एवं स्टेशन रोड की सफाई की गई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का बस होता है. इसलिए सभी व्यक्ति को जागरूक होकर अपने आसपास की सफाई स्वयं करना चाहिए. कूड़े कचरे को डस्टबिन में डालने के लिए लोगों को प्रेरित किया. उन्होंने प्रतिदिन एक घंटा अपने घर के आसपास सड़क किनारे श्रमदान कर स्वच्छता को बनाए रखने की सलाह दी. जिससे स्वच्छ समाज स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके. इस मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक शत्रुघन कुमार, स्वच्छता कर्मी गीता देवी, मीना देवी, गूगली यादव, देवचंद सरदार, लक्ष्मी पासवान, मनोज पासवान, संतोलिया देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

