12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमुई में 1.15 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रॉसफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त जारी किये.

जमुई .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त जारी किये. इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे. इस राज्यव्यापी आयोजन का सीधा प्रसारण जमुई जिले के कई स्थानों पर हुआ, जहां तीन लाख से अधिक महिलाएं विभिन्न माध्यमों से इस कार्यक्रम से जुड़ीं. डीपीएम संजय कुमार ने बताया कि जमुई जिले की 1,15,928 महिलाओं को इस योजना के तहत 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गयी है. योजना के अगले चरण में प्रदर्शन के आधार पर महिलाओं को दो लाख रुपये तक की और सहायता दी जायेगी ताकि वे स्वरोजगार और छोटे व्यवसाय शुरू कर सके. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिले के 10 प्रखंड मुख्यालय, 31 संकुल स्तरीय संघ, और 1313 ग्राम संगठन में सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया. महिलाओं ने प्रोजेक्टर, टीवी, टैब और मोबाइल फोन के जरिये कार्यक्रम देखा और सुना. कई दीदियों ने मोबाइल फोन पर भी लाइव कार्यक्रम को देखा.

रंगोली, जागरूकता वाहन व प्रचार रथ बना आकर्षण का केंद्र

समी ग्राम संगठनों में रंगोली सजाकर दीदियों ने अपनी खुशी जाहिर की. सदर और चकाई प्रखंडों में जागरूकता वाहन चलाये गये, जिनके माध्यम से सैकड़ों लोगों को योजना की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही प्रचार रथ के जरिये दूर-दराज के इलाकों में योजना की जानकारी पहुंचाई गयी. यह योजना राज्य सरकार और जीविका के साझा प्रयासों से चलायी जा रही है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है. महिलाओं को सिलाई, कृषि, पशुपालन, दुकानदारी, हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. द्वारिका विवाह भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जीविका दीदियों ने रंगोली और सजावट से आयोजन को उत्सवमय बना दिया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, डीपीआरओ बीरेंद्र कुमार, डीपीएम जीविका संजय कुमार, जनप्रतिनिधि, जीविका कर्मी और संघ-संगठन की महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel