22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता सेनानी प्रीतिलता को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी प्रीतिलता वद्देदार को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह राज्य 'अनगिनत तेजस्वी बेटियों' की जन्मभूमि है.

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी प्रीतिलता वद्देदार को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह राज्य ””अनगिनत तेजस्वी बेटियों”” की जन्मभूमि है. ममता बनर्जी ने ””एक्स”” पर एक पोस्ट में राज्य की अन्य महिला स्वतंत्रता सेनानियों जैसे मातंगिनी हाजरा, कल्पना दत्ता, बीना दास और सुनीति चौधरी का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, ””स्वतंत्रता सेनानी और शहीद प्रीतिलता वद्देदार के बलिदान दिवस पर, मैं उन्हें अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. मैं बंगाल की इस धरती को नमन करती हूं, जहां ऐसी वीरांगना ने जन्म लिया. केवल वे ही नहीं… मातंगिनी हाजरा से लेकर कल्पना दत्ता तक, वीणा दास से लेकर सुनीति चौधरी तक… हमारा बंगाल अनगिनत वीरांगनाओं की जन्मभूमि है.””मुख्यमंत्री ने कहा, ””मेरा हमेशा से मानना रहा है कि बंगाल के बिना स्वतंत्रता आंदोलन सफल नहीं हो पाता. बंगाल स्वतंत्रता आंदोलन की रीढ़ है.”” ममता बनर्जी ने बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में उनकी सरकार द्वारा स्थापित अलीपुर संग्रहालय का भी उल्लेख किया और कहा कि सेनानियों के एकता और सद्भाव के दृष्टिकोण को संरक्षित किया जाना चाहिए.

प्रीतिलता वद्देदार बंगाल के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी सूर्य सेन के नेतृत्व में चटगांव शस्त्रागार छापेमारी दल की एक प्रमुख सदस्य थी.

चटगांव (अब बांग्लादेश में) में 1932 में एक यूरोपीय क्लब पर छापे के बाद सायनाइड खाने से उनकी मृत्यु हो गयी. उन्होंने गिरफ्तारी के बजाय मृत्यु को चुना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel