10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 करोड़ की लागत से चैनपुर-रसूलपुर सड़क होगी चौड़ी

अब जिले के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलने वाली है. लंबे समय से जिस सड़क चौड़ीकरण की मांग उठ रही थी, उसपर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. पथ प्रमंडल सीवान के सीवान-सिसवन पथ से चैनपुर-रसूलपुर पथ भाया बवनदही पॉलिटेक्निक कॉलेज तक 3.4 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की स्वीकृति मिल गई है. इस योजना पर कुल 22 करोड़ 22 लाख 48 हजार रुपये खर्च होंगे

प्रतिनिधि सीवान. अब जिले के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलने वाली है. लंबे समय से जिस सड़क चौड़ीकरण की मांग उठ रही थी, उसपर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. पथ प्रमंडल सीवान के सीवान-सिसवन पथ से चैनपुर-रसूलपुर पथ भाया बवनदही पॉलिटेक्निक कॉलेज तक 3.4 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की स्वीकृति मिल गई है. इस योजना पर कुल 22 करोड़ 22 लाख 48 हजार रुपये खर्च होंगे और इसका काम वित्तीय वर्ष 2025-26 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस सड़क का महत्व सिर्फ आवागमन तक ही सीमित नहीं है. यहीं सड़क आगे चलकर महेंद्रनाथ धाम मंदिर तक भी जोड़ती है. जहां हर साल सीवान और सारण जिले समेत आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु बाबा महेंद्रनाथ की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. सड़क चौड़ी और मजबूत होने से अब श्रद्धालुओं की यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी. त्योहारों और सावन के महीने में जब भारी संख्या में लोग मंदिर जाते हैं, तो इस सड़क पर जाम और परेशानी की स्थिति बनी रहती थी. अब चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के बाद यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार सड़कों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में जुटी हुई है. बिहार की शानदार और चौड़ी सड़कों की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर भी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से न सिर्फ स्थानीय लोगों को सुविधा होगी, बल्कि बवनदही पॉलिटेक्निक कॉलेज, आसपास के शैक्षणिक संस्थानों और बाजारों से आने-जाने में भी आसानी होगी. इस सड़क का फायदा व्यापार और रोजगार को भी मिलेगा. सीवान से सिसवन, चैनपुर और रसूलपुर जाने वाले लोगों को तेज और सुरक्षित मार्ग मिलेगा. महेंद्रनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को सीधा और बेहतर संपर्क मार्ग मिलेगा. जिला प्रशासन का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूरा कराया जाएगा ताकि लोग जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel