कोलकाता/नयी दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कोलकाता में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही राज्य और केंद्र सरकार से सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए तेजी से कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मेरे विचार कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों के लोगों के साथ हैं, जो लगातार बारिश और बाढ़ से उत्पन्न तबाही का सामना कर रहे हैं. उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सभी संभव मदद करने का आग्रह करता हूं और राज्य एवं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वे सामान्य स्थिति बहाल करने में तेजी से कदम उठायें.” राहुल गांधी ने ””एक्स”” पर कहा, ””मेरी संवेदनाएं कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों के लोगों के साथ हैं, जो लगातार बारिश और बाढ़ से हुई तबाही को झेल रहे हैं. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है.”” लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, “मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हरसंभव सहयोग देने का आग्रह करता हूं और राज्य तथा केंद्र सरकारों से सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए तेजी से कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं.””
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

