18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटें कार्यकर्ता, बूथ कमेटी का करें गठन

Bokaro News : झामुमो चास नगर समिति ने मारवाड़ी पंचायत भवन में की बैठक, नये पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित.

चास, झारखंड मुक्ति मोर्चा चास नगर समिति की बैठक सोमवार को मारवाड़ी पंचायत भवन चास में हुई. अध्यक्षता चास नगर अध्यक्ष प्रमोद तापड़िया व संचालन सचिव भागीरथ शर्मा ने किया. कार्यकर्ताओं को आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया. नेताओं ने कहा कि सरकार चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर चुकी है, इसलिए सभी वार्डों में बूथ कमेटी का गठन एक महीने के भीतर पूरा कर लिया जाये. नवगठित वर्ग संगठनों के पदाधिकारियों से भी 15 दिनों के अंदर अपने संगठन का विस्तार करने को कहा गया. बैठक के दौरान चास नगर समिति के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया. इसके अलावा चास नगर निगम के सभी 35 वार्ड के जनसमस्या पर चर्चा की गयी.

समस्याओं पर की गयी चर्चा

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि चास नगर निगम क्षेत्र से संबंधित सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा. उन्होंने सभी वार्ड अध्यक्षों और सचिवों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने वार्ड की समस्याओं, जैसे कि बिजली, पानी, सड़क, नाली,और जमीन से जुड़ी शिकायतों को लिखित रूप में नगर समिति के अध्यक्ष को सौंपे. श्री यादव ने कहा कि अबुआ सरकार में किसी भी अधिकारी की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर कोई अधिकारी काम नहीं करता है, तो उसकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की जायेगी.

ये थे मौजूद

मौके पर महानगर उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल, आलोक सिंह, सदानंद गोप, नैयर जमाल, राकेश सिन्हा, बम पांडे, अभिजीत सरकार, दिनेश यादव, सुनील सिंह, पिंटू पासवान, सुमन वर्मा, महिला नेत्री फिरदौस नूरी,सावित्री देवी, अयूब राजा, रेखा देवी, शांति किस्कू, मो सलीम, दिगबंर महतो, राहुल सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel