पेटरवार, पेटरवार थाना पुलिस ने खेतको मध्य विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर हुई चोरी का उद्भेदन कर लिया है. घटना में लिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर सोमवार को तेनुघाट उपकारा भेज दिया साथ ही चोरी गये सामानों को भी बरामद कर लिया है. यह जानकारी सोमवार को पेटरवार थाना में पुलिस अधिकारियों ने पत्रकारों को दी.
बताया कि तकनीकी व मानवीय अनुसंधान से मिले इनपुट के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त राहुल कुमार (साकिम मिर्जापुर, थाना पेटरवार) को गिरफ्तार किया गया. उसके घर से चोरी गये दो पीस बैटरी, इन्वर्टर व यूपीएस मशीन बरामद किया गया. इसके अलावा आरोपी के मौसा अरुण महतो (ग्राम सतनपुर, थाना सेक्टर 12) के घर से दो बैटरी बरामद की गयी.नौ अगस्त को हुई थी चोरी
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त चोरी के सामानों को नामजद दो लोगों ने मेरे घर पर पहुंचाया था, जिसे नौ हजार रुपये में सभी सामानों को खरीदा था. अधिक दामों में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे. अन्य दो अभियुक्तों को नामजद किया गया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.ज्ञात हो कि नौ अगस्त 2025 को खेतको मध्य विद्यालय से कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़ कर चार पीस बैटरी एक यूपीएस मशीन व एक इन्वर्टर की चोरी हुई थी. प्रधानाध्यापक नकुल मांझी ने पेटरवार थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. छापेमारी दल में थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, सअनि विनय कुमार पाल, सअनि विशेश्वर महतो, हवलदार राम औतार यादव, सिराजुद्दीन अंसारी, चौकीदार मुख्तार अंसारी सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

