चास, चास नगर निगम की ओर से शनिवार को क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स व ट्रेड लाइसेंस से संबंधित अभियान चलाया गया. नेतृत्व नगर प्रबंधक फरहत अनिसी ने किया. नगर प्रबंधक ने कहा कि असुविधा से बचने के लिए अपना होल्डिंग टैक्स एवं ट्रेड लाइसेंस की बकाया राशि को 31 मार्च तक जमा कर दें अन्यथा निगम झारखंड नगरपालिका अधिनियम, 2011 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने को बाध्य होगी.
अभियान के तहत होल्डिंग टैक्स के बकायेदारों को अपने बकाये भुगतान के लिए नोटिस दिया गया. साथ ही उन्हें जानकारी दी गयी कि ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने को निगम बाध्य होगी. अभियान अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार के निर्देशानुसार चलाया गया. अभियान दल में निगम कर्मी प्रवीन कुमार, मनीष कुमार हाजरा ,बिनोद कुमार सहित अन्य शामिल थे.जरीडीह प्रखंड व अंचल कार्यालय के पुराने भवन से धड़ल्ले से हो रही लोहे की चोरी
जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड व अंचल कार्यालय के पुराने भवन से धड़ल्ले से लोहे की चोरी हो रही है. चोर लोहे की रेलिंग, समेत अन्य सामानों को काटकर ले जा रहे हैं, लेकिन इस पर अंकुश लगाने में सिस्टम फेल है. चोर दीवार तोड़ कर बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. कार्यालय के बिल्डिंग के मुख्य गेट के पास ईंट की दीवार तोड़कर लोहे की रेलिंग को उखाड ले गये. कार्यालय के परिसर में लोहे के एंगल व सरकारी बोर्ड को भी निशाना बनाया हैं. फिलहाल पुराने भवन में जेएसपीएल का कार्यालय चल रहा है. इस संबंध में जरीडीह बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली हैं. पुराने भवन की देखरेख की जिम्मेदारी जेएसपीएल को दी गयी हैं. इसके बाद भी चोरी हो रही है तो इस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

