19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा…

चास, मारवाड़ी समाज की ओर से आयोजित तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया.

चास, मारवाड़ी समाज की ओर से आयोजित तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया. श्री श्याम बाबा के मंदिर का अलौकिक शृंगार किया गया था. बाबा का अखंड ज्योत दर्शन और श्याम दरबार में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कोलकाता के प्रसिद्ध गायक राजू मेहरा और स्वीटी पटवारी ने अपनी टीम के साथ भजन की प्रस्तुति दी. दोनों गायकों ने श्याम प्रभु की महिमा का गुणगान करते हुए मुझे अपने रंग में रंग ले मेरे यार सांवरे, बांके बिहारी लाल मन्ने थारी याद सतावे रे, मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ, हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा, होली खेलन आयो श्याम आज मेरे अंगने में जैसे भजनों से लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया. भजन संध्या में उपस्थित श्याम प्रेमी भक्ति गीतों पर खूब झूमे. जय श्री श्याम, हारे की सहारे की जैसे जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. भजन के दौरान श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेली. कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रतिभावान छात्र और उनके माता-पिता को मारवाड़ी पंचायत की ओर से सम्मानित किया गया. 11 मार्च को सुबह मंगला आरती व बारस की धोक के साथ प्रसाद वितरण एवं पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा. महोत्सव को सफल बनाने में समाज के सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम संयोजक टिंकू तापड़िया में समाज के सभी संस्थाओं का एवं श्याम बाबा के तीन दिवसीय कार्यक्रम में लगे एक-एक भक्त का धन्यवाद किया, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel