बोकारो, इ-इएफ टाइप क्वार्टर लाइसेंस स्कीम की तरह हीं डी-सीडी टाइप क्वार्टर को भी लाइसेंस स्कीम में लाकर सेवानिवृत्त कर्मियों को देने की मांग को लेकर बोकारो स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन पर बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के बैनर तले बुधवार को डी व सीडी टाइप क्वार्टर संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया. इसमें बीएसएल से रिटायर दर्जनों कर्मी शामिल हुए और अपना रोष प्रकट किया.
आवास को अवैध घोषित कर खाली कराना गैर संवैधानिक
यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी, जो बोकारो स्टील प्लांट में अपना महत्वपूर्ण 35 से 40 साल योगदान कर कंपनी को सफलता की मंजिल तक पहुंचायें हैं. सेवानिवृत्ति के बाद कंपनी के आवास में रह रहे हैं. उनके डी-सीडी टाइप आवास को अवैध घोषित कर आवास खाली कराने या आवास से बाहर निकालने की योजना बिल्कुल ही अवमानवीय व गैर संवैधानिक है. कहा कि लाइसेंस स्कीम में लाकर सेवानिवृत्त कर्मियों को दी जाये. इससे आवास की हिफाजत होगी. कब्जा से क्वार्टर बचेगा. राजस्व का फायदा होगा. मौके पर बीके राम, ओम प्रकाश, एमपी सिंह, आरडी रॉय, डीपी ठाकुर, लालन झा, राजनाथ सिंह, अरुण कुमार, आरके करण, मनोज तिर्की, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

