23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : समय पर सामाजिक अंकेक्षण करें पूरा, ना हो गड़बड़ी : उपायुक्त

Bokaro News : समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन.

बोकारो, समाहरणालय सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता उपायुक्त अजय नाथ झा ने की. कार्यशाला का उद्देश्य सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया, उसकी पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने की भूमिका को स्पष्ट करना व इससे जुड़े अधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षित करना था. उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण शासन को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने का एक सशक्त माध्यम है. उन्होंने प्रतिभागियों को निर्देश दिया कि सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो. कार्य समयबद्ध और नियमानुसार पूरा किया जाये. प्रत्येक निर्णय फैक्ट समझ और भौतिक सत्यापन के आधार पर अंकेक्षण टीम लें. टीम यह सुनिश्चित करें कि किसी भी योग्य लाभुक का नाम सूची से नहीं हटे. कहा कि सामाजिक अंकेक्षण का उद्देश्य सुधार करना है, नहीं कि किसी लाभुक को उनके अधिकार से वंचित करना. इसकी सफलता तभी संभव है जब सभी अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ कार्य को निष्पादित करें.

जनता और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करता है सामाजिक अंकेक्षण

कार्यशाला में सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) पीयूष ने सामाजिक अंकेक्षण की विस्तृत प्रक्रिया से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण केवल वित्तीय निगरानी नहीं, बल्कि जनता और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करता है. इससे योजनाओं की गुणवत्ता एवं क्रियान्वयन पर निरंतर नज़र रखी जा सकती है. यह व्यवस्था शिकायतों और त्रुटियों की पहचान कर सुधारात्मक कदम उठाने में मदद करती है. उन्होंने प्रतिभागियों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिये और सामाजिक अंकेक्षण से जुड़ी विभिन्न शंकाओं-जिज्ञासा का समाधान किया.

आठ से 23 दिसंबर तक तिथि निर्धारित

पीयूष ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण क्रमवार जिले के सभी प्रखंडों में होगा. जिले के कुल 44,452 लाभुकों का अंकेक्षण होना है. इसके लिए आठ सितंबर से 27 नवंबर तक कि अलग- अलग तिथि निर्धारित है. बेरमो प्रखंड में 08 सितंबर को, फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में 08 सितंबर को, चंद्रपुरा प्रखंड में 09 -10 सितंबर को, पेटरवार प्रखंड में 10 से 12 सितंबर को, नावाडीह प्रखंड में 12 से 29 अक्टूबर को, चंदनकियारी प्रखंड में 18 अक्टूबर से 23 दिसंबर को, चास प्रखंड में 25 अक्टूबर से 20 दिसंबर को, बोकारो शहरी क्षेत्र में 29 अक्टूबर को, चास नगर निगम क्षेत्र में 29 अक्टूबर को, जरीडीह प्रखंड में 30 अक्टूबर से 22 नवंबर को, कसमार प्रखंड में 22 नवंबर से 19 दिसंबर को एवं गोमिया प्रखंड में 25 नवंबर से 27 नवंबर को सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जायेगा. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, सामाजिक अंकेक्षण से जुड़े कर्मी व अन्य हितधारक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel