33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया झारखंड अलग राज्य : भानू प्रताप शाही

चास, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर बुधवार को दीपांजलि सभागार चास में भाजपा बोकारो जिला की ओर से अटल विरासत सम्मेलन

चास, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर बुधवार को दीपांजलि सभागार चास में भाजपा बोकारो जिला की ओर से अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि भवनाथपुर के निवर्तमान विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भानू प्रताप शाही थे. समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शाही ने कहा कि झारखंड अलग राज्य का निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. वाजपेयी जी का बोकारो जिले के विभिन्न कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ लगाव रहा. उन्होंने बोकारो जिले के कई कार्यकर्ताओं के घर में भोजन व रात्रि विश्राम किया थे. उन्होंने 60 वां जन्मदिन करगली गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं संग मनाया था. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व पीएम स्व वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलित व वन्देमातरम के साथ की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष जयदेव राय व संचालन जिला महामंत्री सह कार्यक्रम के संयोजक संजय त्यागी और धन्यवाद ज्ञापन भाजपा चास दक्षिणी अध्यक्ष विक्की राय ने किया.

वाजपेयी के दौर में कार्य करने वाले नेता हुए सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान वाजपेयी के दौर में कार्य करने वाले नेता डॉ प्रहलाद बरनवाल, मधुसूदन सिंह, विनय सिंह,अजीत प्रसाद महतो, श्यामलिका दुबे, आरती राणा, राम प्रवेश सिंह, अरुण वरण सिन्हा, संजय सिंह, सत्यनारायण मोदक, भीगंबर गोराई, संजय सिंह, निमाई महथा, चक्रधर शर्मा, संजय सिंह, करमचंद गोप सहित अन्य को सम्मानित किया गया. भाजपा नेता विनय सिंह, डॉ प्रहलाद बरनवाल, मधुसूदन सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल में हुए अपने अनुभव को साझा किया.

ये रहे शामिल

कार्यक्रम में रोहित लाल सिंह, लक्ष्मण नायक, मुकेश राय, धीरज झा, अर्चना सिंह, शंकर रजक, इशर प्रजापति, अनिल स्वर्णकार, विक्रम पांडेय, चंद्र शेखर महथा, विनोद कुमार, रामलाल सोरेन, सुभाष महतो, विक्रम महतो, संजय सिंह, मनोज सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, मंटू राय, सिंह, अमर स्वर्णकार, संजय शर्मा, रामाधार यादव, ऋषभ राय, अभिषेक कुमार ध्रुव, माथुर मंडल, ब्रज दुबे, सुजीत चक्रवर्ती, मोहन गोराई आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें