हसपुरा.
लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक ब्लॉक कैंपस स्थित आंबेडकर पुस्तकालय में हुई. अध्यक्षता युवा नेता राहुल पासवान ने की. बैठक में कार्यकर्ताओं ने लोजपा प्रखंड अध्यक्ष गंगा देयाल पासवान को बीस सूत्री कमेटी में शामिल किये जाने पर स्वागत किया. राहुल पासवान ने गंगा देयाल पासवान को सम्मानित करते हुए कहा कि एनडीए विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बीस सूत्री की बैठक में गंगा देयाल पासवान स्थानीय समस्याओं को जोरदार ढंग से उठायेंगे. योगेंद्र पासवान, उदय पासवान, कुलदीप पासवान, संजय कुमार पासवान, रामेश्वर सुर्यवंशी, अजय गहलौत आदि ने स्वागत करते संगठन मजबूती पर बल दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

