आरा.
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने बुधवार को जिले के शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. घूस की यह रकम बकाया वेतन के भुगतान में मदद के नाम पर वसूली जा रही थी. निगरानी की टीम ने मेडिकल मो. कोदिर को भी निगरानी ने दबोचा लिया. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम घूसखोरी बीइओ को पूछताछ के लिए अपने साथ पटना ले गयी. निगरानी की इस कार्रवाई से घूसखोर पदाधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप व्याप्त है. पिछले 10 दिनों के भीतर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने भोजपुर में दूसरी बार कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार घूसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो गुलाम सरवर है. जानकारी के मुताबिक परिवादी बक्सर जिले के नेनुआ गांव निवासी स्व. धनुषधारी पाठक के पुत्र संतोष कुमार पाठक हैं. वर्तमान में वे प्राथमिक विद्यालय बंशीपुर में विशिष्ट शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. 2019 से वे नियोजित शिक्षक थे. उनकी सेवा पुस्तिका गायब हो गयी थी, जिसके चलते 8 लाख 54 हजार वेतन का भुगतान नहीं हुआ था. इसी भुगतान को लेकर उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया था. जिसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 12 प्रतिशत राशि घूस के रूप में की मांग की थी. इसकी शिकायत परिवादी द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम को की गयी. निगरानी की टीम ने मामले की जांच करायी गयी. जांच में मामला सत्य पाया गया. इसके बाद एक धावा दल का गठन किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आरा-बक्सर फोरलेन पर छोटी सासाराम के समीप नाश्ते की दुकान में परिवादी को बुलाया गया. तयशुदा रणनीति के तहत जैसे ही परिवादी ने घूस के एक लाख रकम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के हाथ में दिया, तभी निगरानी की टीम ने उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया. इस दौरान निगरानी ने मेडियेटर मो.कादिर को भी दबोच लिया. निगरानी के धावा दल का नेतृत्व डीएसपी आदित्य कुमार कर रहे थे. धावा दल में एएसआइ दिग्विजय, जवान पंकज, राजीव एवं राहुल थे. इधर, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के डीएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि बक्सर निवासी शिक्षक संतोष कुमार पाठक द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था, दिए आवेदन में कहा गया था कि बकाया वेतन के भुगतान को लेकर एक लाख रुपये घूस की मांग की जा रही है. सत्यापन के उपरांत मामला सत्य पाया गया, जिसको लेकर निगरानी थाना कांड संख्या 67/25 दर्ज की गई. इसके बाद टीम ने धावा बोल एक लाख रुपये रिश्वत लेते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को रंगेहाथ पकड़ लिया गया है. इनके साथ मो.कादिर नामक एक व्यक्ति भी था, जो मेडिएटर के काम कर रहे थे. उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शिक्षक संतोष कुमार पाठक शाहपुर प्रखंड के बंशीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं. उनका दो वर्ष का वेतन आठ लाख चौवन हजार रुपये बकाया था. उसी राशि की भुगतान करने को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

