फ़ोटो-प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसडीपीओ सिंदरी
सिंदरी :
धनबाद पुलिस ने बाइक चोर गैंग का फरार सरगना सोनू सिन्हा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने मंगलवार को बताया कि 21 अगस्त को तिसरा पुलिस ने तिसरा फुटबाल ग्राउंड से मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह के सरगना सोनू सिन्हा सहित कुल तीन चोरों को गिरफ्तार किया था. बताया कि एक सितंबर को धनबाद पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर फरार सरगना सोनू सिंहा को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर तिसरा थाना अंतर्गत एनटीएसटी खदान के निकट से एक काले रंग का यामाहा मोटरसाइकिल जब्त किया गया. बाइक चोर गैंग में 10 से 15 युवक शामिल हैं. बताया कि इस गैंग के निशानदेही पर पिछले पीन माह में लगभग 100 चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं. सोनू पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मामले दर्ज हैं. प्रेस कांफ्रेंस में आशुतोष कुमार सत्यम, जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार,तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार, एसआइ नीतीश कुमार भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

