परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थाई साधनों की दी विस्तृत जानकारी कटोरिया. रेफरल अस्पताल कटोरिया में शुक्रवार को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ के तहत परिवार नियोजन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस क्रम में उपस्थित महिलाओं व योग्य दंपती को परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थाई साधनों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकार दी. साथ ही छोटा परिवार, सुखी परिवार का संदेश भी दिया. रेफरल अस्पताल के हेल्थ मैनेजर अमरेश कुमार ने महिलाओं को बताया कि परिवार नियोजन का स्थायी साधनों में महिला बंध्याकरण व पुरूष नसबंदी शामिल है. जबकि अस्थाई उपायों में कॉपर-टी, अंतरा, निरोध, छाया, माला-एन, माला-डी आदि शामिल हैं. इसके उपयोग व प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानोें में सभी स्थायी व अस्थाई संसाधन निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं. मौके पर बीसीएम मुकेश कुमार, काउंसलर राजवीर, एकाउंटेंट संजय कुमार, एएनएम प्रतिमा कुमारी, चंपा कुमारी, प्रीति कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

