15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : शतचंडी महोत्सव में माता के धाम को प्रसिद्धि दिलाने पर जोर

औरंगाबाद नगर. जिला मुख्यालय से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शतचंडी धाम रायपुरा के प्रांगण में शतचंडी धाम महोत्सव का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम योग्य आचार्यों

औरंगाबाद नगर. जिला मुख्यालय से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शतचंडी धाम रायपुरा के प्रांगण में शतचंडी धाम महोत्सव का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम योग्य आचार्यों के सान्निध्य में माता शतचंडी व अन्य देवी-देवताओं की षोडशोपचार विधि से पूजा-अर्चना की गयी. महोत्सव का उद्घाटन भक्तिमय वातावरण में योग्य आचार्यों के वेद मंत्रोच्चार के साथ किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, कोऑपरेटिव चेयरमैन संतोष कुमार सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह, बसपा के प्रदेश महासचिव कौशल कुमार सिंह, लोजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, जदयू नेता संजीव सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह, ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह, जदयू के जिला प्रवक्ता अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह, पृथ्वीराज चौहान ट्रस्ट के संयोजक जगदीश सिंह, प्रो शिवपूजन सिंह, उप प्रमुख ओमप्रकाश सिंह उर्फ बादशाह यादव, शिक्षक उमेश कुमार सिंह, मुखिया सुजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र पासवान, पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह, रामविलास सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष रिशु सिंह, सूर्यपत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सभी अतिथियों को आयोजन समिति की ओर से सम्मानित किया गया. समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार सिंह ने किया. संबोधन के क्रम में वक्ताओं ने कहा कि शतचंडी धाम महोत्सव को पर्यटन विभाग से दर्जा दिलाने के लिए कृत संकल्पित है. सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने महोत्सव को पर्यटन विभाग से दर्जा दिलाने की मांग की. सनातन व संस्कृति को बचाने की जरूरत : पूर्व सांसद पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि महोत्सव से मां के धाम की प्रसिद्धि बढ़ रही है. सनातन और हिंदू संस्कृति को बचाने की आवश्यकता है. यह स्थल जिला मुख्यालय औरंगाबाद से नजदीक है और प्राकृत सुषमा से आच्छादित है. महोत्सव में स्थानीय कलाकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता जरुर हो. उन्होंने कहा कि धाम के विकास के लिए वे पूरा सहयोग करेंगे. पूर्व जिप अध्यक्ष ने कहा कि दो माह पूर्व विष्णु धाम महोत्सव को राजकीय दर्जा दिलाने के अधिकारी को पत्र लिखा था. शतचंडी धाम को भी राजकीय दर्जा मिलना चाहिए. विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा कि शतचंडी धाम के विकास के लिए वे कृत संकल्पित है. इसे राजकीय दर्जा दिलाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे है. औरंगाबाद जिले में पातालगंगा मेडिकल कॉलेज, अदरी रिवर फ्रंट, बटाने चेक डैम निर्माण के लिए सकारात्मक प्रयास किया हूं. मौके पर युवा समाजसेवी राकेश कुमार सिंह, मनीष पाठक, गुड्डू सिंह, श्रीधर सिंह, अधिवक्ता कमलेश कुमार सिंह, डॉ हेरम्ब मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव, रवींद्र शर्मा, दिलीप सिंह, अमरेश सिंह, सूरज सिंह, रामजी सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे. इधर, सांस्कृतिक कार्यक्रम में अभिराम मिश्रा की शानदार प्रस्तुति रही. तान्या मौआर ने देवी गीत, गजल, छठ गीत से शमां बांध दिया. सौरभ पांडेय आदि कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel