बरहट . थाना क्षेत्र के कदुआतरी गांव में शुक्रवार को शराब निर्माण की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया. हमले में महिला पुलिसकर्मी सहित कई जवान घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी. सूत्रों के अनुसार, बरहट थाना को लगातार सूचना मिल रही थी कि जंगली इलाके स्थित कदुआतरी गांव में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में देशी शराब बनाई जा रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम शुक्रवार को गांव में छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस जैसे ही एक घर में छापेमारी कर दूसरे घर की ओर बढ़ी, ग्रामीणों ने पुलिस को चारों ओर से घेर लिया. पहले चौकीदार की पिटाई कर उसे घर भगा दिया गया, इसके बाद महिला पुलिसकर्मी सहित अन्य जवानों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया. पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते, तब तक ग्रामीण आक्रामक हो चुके थे. हमले के बाद पुलिस टीम किसी तरह गांव से बाहर निकलकर बरहट थाना पहुंची. फिलहाल पुलिस अधिकारी घटना पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. हालांकि, बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि “छापेमारी के दौरान पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई है. मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

