-पूर्व केंद्रीय मंत्री, डिप्टी मेयर, जिप अध्यक्ष, पूर्व जिप अध्यक्ष इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने के तैयारी में
ललित किशोर मिश्र, भागलपुरसितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में विधानसभा चुनाव की घोषणा संभावित है. एनडीए के लिए सत्ता को बरकरार रखना चुनौती है, तो महागठबंधन सत्ता में आने के लिए पसीना बहा रहा है. खासकर भाजपा के लिए भागलपुर विस सीट अहम माना जा रहा है. तीन चुनाव पूर्व तक भागलपुर को भाजपा का गढ़ माना जाता था, मगर मौजूदा कांग्रेसी विधायक ने यहां भाजपा को बेपटरी किया. अब इस चुनाव भाजपा नेता फिर से जीत की पटरी पर दौड़ने के लिए बेताब दिख रहे हैं. इसी भाजपा नेतृत्व इस सीट से प्रत्याशी चयन में काफी संजीदा दिख रहा है. माना जा रहा है कि पार्टी ऐसे चेहरे को मैदान में उतारेगी जो सभी जातियों खासकर मुस्लिम मतों में सेंध लगा सके.दो युवा व पार्टी के वरिष्ठ नेता पर लगाया दांव, लेकिन पार्टी हारी
भाजपा तीन बार इस सीट पर तीन चेहरे को मैदान में उतारा. उपचुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता नभय कुमार चौधरी को लड़ाया, लेकिन वाे चुनाव हार गये. फिर पार्टी ने वरिष्ठ भाजपा नेता सह केंद्रीय मंत्री रहे अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे पर दांव लगाया. इन्हें भी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद रोहित पांडे को मैदान में उतारा. कांटे की टक्कर में एक हजार के लगभग मतों से इन्हें भी हार का सामना करना पड़ा.
डिप्टी मेयर, पूर्व जिप अध्यक्ष, लोजपा आर के प्रदेश सचिव तैयारी में
इस बार का विधानसभा चुनाव काफी रोचक होने के आसार हैं. कारण इस चुनाव में डिप्टी मेयर, वर्तमान जिप अध्यक्ष, पूर्व जिप अध्यक्ष चुनावी समर में कूदने को तैयार हैं. डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन नाथनगर सीट से राजद के टिकट की आस लगाये हैं. वहीं पूर्व जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह भी सुल्तानगंज सीट से वीआइपी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. नाथनगर सीट पर नजर लगाये बैठे लोजपा आर के प्रदेश सचिव सह बांका प्रभारी विजय यादव भी पूरी तैयारी कर रहे हैं. इस सीट पर वो अपनी पक्की दावेदारी लोजपा आर से कर रहे हैं.भाजपा में टिकट के कई दावेदार, पूर्व केंद्रीय मंत्री रेस में सबसे आगे
भाजपा में इस बार भागलपुर सीट पर कई दावेदार हैं. रोहित पांडे, पवन मिश्रा, अर्जित शाश्वत चौबे, जिलाध्यक्ष संतोष कुमार आदि के नाम उछल रहे हैं. लेकिन एक नाम भागलपुर, पटना व दिल्ली तक हाल के कुछ दिनों में तेजी चल रहा है. वह नाम हैं एक पूर्व केंद्रीय मंत्री का. इस नाम पर पार्टी में तेजी से मंथन चल रहा है. पार्टी के अंदरखाने व लोगों में यह चर्चा भी है कि यही भागलपुर सीट फिर से भाजपा की झोली में डालने में सक्षम हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

