देव.
देव के सीतालाल गली में स्थित अजंता स्कूल का वार्षिकोत्सव सह दीक्षांत समारोह शनिवार को उत्साह के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा, समाजसेवी शक्ति मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू साहिल, नगर उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, राजद नेता उदय उज्जवल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देता हैं. हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए. कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है. इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन अजहर आलम राजदान ने किया. विद्यालय के मार्गदर्शक दिलीप राज ने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसमें उनका उत्साह देखते ही बन रहा था. प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वार्षिकोत्सव न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मंच बना, बल्कि उनके भविष्य के लिए प्रेरणा का स्रोत भी साबित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजद नेता राजेश प्रसाद, सत्येंद्र यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष व वार्ड पार्षद पंकज यादव, गायक सनोज सागर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पंकज यादव, नितेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, प्रधानाध्यापक रंजीत ठाकुर, रवि शंकर कुमार,नीलम देवी, नरे आबदा, अंचल गुप्ता, रिया सिंह, निशा शर्मा, संजना कुमारी, शिवानी गुप्ता, नीलम कुमारी, मनोज कुमार सहित स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका, अभिभावक सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

