22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलहर के युवक का झाझा में अपहरण, जंगल में मिली बाइक

बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के बगुनिया गांव निवासी संतोष सिंह का झाझा थाना क्षेत्र के मणियारा गांव के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है.

झाझा . बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के बगुनिया गांव निवासी संतोष सिंह का झाझा थाना क्षेत्र के मणियारा गांव के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर संतोष सिंह की पत्नी सुनीता देवी ने झाझा थाने में आवेदन देकर पति की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी. आवेदन में सुनीता देवी ने बताया कि बीते 24 सितंबर की सुबह नौ बजे मेरे पति संतोष सिंह उधारी का पैसा लेने के लिए मणियारा गांव के सेवक राय के पास गये थे. दोपहर में उनसे फोन पर बातचीत हुई. उन्होंने कहा था कि शाम तक लौट आऊंगा, लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटे. फोन किया तो मोबाइल बंद मिला. इसके बाद हमलोगों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली. सुनीता देवी ने बताया कि मेरे पति की बाइक (बीआर-03एम-5243) झाझा थाना क्षेत्र के योगियाटील्हा गांव के जंगल में लावारिस अवस्था में पड़ी मिली. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस बाइक जंगल के समीप से बरामद की. उन्होंने यह भी बताया कि जब भी मेरे पति झाझा क्षेत्र में आते थे, तो अपने मित्र उपेंद्र यादव के घर रुकते थे. झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गयी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए हर बिंदु पर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल व घटनास्थल की सघन जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel