विवि की मेजबानी में इस्ट जाेन वॉलीबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू की मेजबानी में इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष वॉलीबॉल टूर्नामेंट 10 दिसंबर से शुरू होगा. तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के कैंपस में होने वाले इस महासमर के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. टूर्नामेंट में पूर्वी क्षेत्र के 52 विश्वविद्यालयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. मंगलवार देर शाम तक अधिकतर टीमों के खिलाड़ी व टीम हेड मुजफ्फरपुर पहुंच चुके हैं. सभी टीमों के ठहरने की व्यवस्था कॉलेज कैंपस में ही की गयी है. उद्घाटन समारोह सुबह 11 बजे से शुरू होगा. मैचों की शुरुआत सुबह 9 बजे से ही कर दी जायेगी. मैचों के लिए तीन कोर्ट तैयार हुए हैं, जबकि खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए एक अलग कोर्ट की व्यवस्था की गयी है.
कुलपति ने लिया जायजा
कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल का दौरा किया और तैयारी देखी. स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव डॉ अशोक साह ने बताया कि यह टूर्नामेंट 14 दिसंबर को समापन समारोह के साथ खत्म होगा. बीआरएबीयू इस बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

