चेरियाबरियारपुर. थाना क्षेत्र के विक्रमपुर पंचायत के बड़कुड़वा गांव में शुक्रवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक बढ़कुड़वा निवासी बतहु महतो के 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताए गए हैं. मृतक ठेला पर पैदल घूमकर चाउमीन दुकान चलाकर जीविकोपार्जन करता था. शुक्रवार को भी ठेला पर सब सामग्री रखने के लिए वो पहुंचा था. जैसे ही ठेला के बीजली के तार में संपर्क में आया. इसके बाद करंट लग गया. क्योंकि ठेला के ऊपर बिजली का तार गिरा हुआ था. जो कि उसे पता नहीं था. बिजली के झटके के बाद वो जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद आनन फानन में आस पास के लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

