बारसोई घर के छत पर गया युवक की 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से मौत हो गयी है. जबकि उसे बचाने गये एक युवक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जिसका बारसोई के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला बारसोई के महेशपुर पंचायत स्थित महेशपुर ग्राम में शुक्रवार की शाम की है. जब 18 वर्षीय नाहीद अपने घर के छत पर किसी काम के लिए गया हुआ था. लोगों ने बताया कि 11 हजार वोल्ट का तार उसके घर के छत के नजदीक से ही गया हुआ था. भूल बस वह इसकी चपेट में आ गया और बुरी तरह जल गया. बचाने के लिए 19 वर्षीय इरशाद गया और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी लोगों ने मिलकर दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां 18 वर्षीय नाहिद को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जबकि इरशाद की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उसे रेफर कर दिया गया. जिसका बारसोई के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सुचना मिलते ही पंचायत के जनप्रतिनिधि वो अन्य लोग मृत युवक के घर पहुंचे तथा घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग से मृत युवक के परिजन को सांत्वना देते हुए अविलम्ब मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

