Jamshedpur News :
यात्रियों की सुविधा और स्टेशनों पर बढ़ते फुटफॉल को देखते हुए साउथ ईस्टर्न रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने प्रयोग के तौर पर एक सितंबर से एक दर्जन ट्रेनों को कई नये स्टेशनों पर रोकने का निर्णय लिया है. इन स्टॉपेज को अभी अस्थायी तौर पर तय किया गया है. यात्रियों की संख्या और मांग के आधार पर भविष्य में इन्हें स्थायी ठहराव का दर्जा दिया जा सकता है.इन स्टेशनों पर रूकेगी ये ट्रेनें
शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस (18030/18029) का ठहराव बेल्हा और देवबालोदा-चारोदा स्टेशन पर होगा. बिलासपुर–टाटा–बिलासपुर एक्सप्रेस (18114/18113) अब गाटोरा स्टेशन पर भी रुकेगी.पुरी–योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (18477/18478) का ठहराव बेलघाना स्टेशन पर होगा.
नेताजी सुभाष इतवारी–टाटा एक्सप्रेस (18110/18109) को ब्रजराजनगर और किरोड़ीमल नगर स्टेशन पर अस्थायी स्टॉपेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

