चौपारण. वृंदा, कांटी एवं डोमापहाड़ी में अवैध रूप से संचालित देसी शराब की भट्ठियों को बुधवार को उत्पाद विभाग ने ध्वस्त कर दिया. लगभग एक दर्जन भट्ठियां ध्वस्त की गयीं. दल का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई डीसी को मिली गुप्त सूचना पर की गयी. छापामारी दल को देखते ही तस्कर एवं शराब बनाने वाले फरार हो गये. प्लास्टिक के ड्रम में रखा 7400 किलोग्राम महुआ जावा को विनष्ट कर दिया गया. वहीं 400 लीटर तैयार महुआ शराब एवं दर्जनों प्लास्टिक के ड्रम को जब्त किया गया है. इस कारोबार में संलिप्त नाथू रविदास, नरेश यादव, बिरजू साव, राज कुमार साव, किशोर रविदास, राजेश प्रसाद एवं अन्य के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. छापामारी दल में अवर निरीक्षक के अलावा सहायक अवर निरीक्षक सैयद बशीरुद्दीन, एंथोनी बागे, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह एवं सशस्त्र गृहरक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे.
60 लीटर अवैध शराब जब्त, दो के खिलाफ प्राथमिकी
हजारीबाग. दुर्गापूजा को लेकर जिला प्रशासन ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की है. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद के नेतृत्व में चलाये गये विशेष अभियान में बुधवार को कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम चट्टी में छापामारी की गयीं. यहां सुखराम मुंडा के घर से 40 लीटर और विजय भुइयां के घर सह दुकान से 20 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ. दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

