10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

73 दिन छुट्टियां, जून में ग्रीष्मकालीन अवकाश एक माह का

इंजीनियरिंग कॉलेजों में 2026 में इतने दिन रहेगी छुट्टी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एमआइटी समेत इंजीनियरिंग कॉलेजों में नये साल में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को 73 दिनों का अवकाश मिलेगा. बिहार

इंजीनियरिंग कॉलेजों में 2026 में इतने दिन रहेगी छुट्टी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एमआइटी समेत इंजीनियरिंग कॉलेजों में नये साल में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को 73 दिनों का अवकाश मिलेगा. बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी ने अवकाश तालिका जारी की है. इसमें 65 दिन की घोषित छुट्टियां हैं, जबकि आठ दिन रविवार पड़ने के कारण कुल अवकाश की संख्या इतनी हुई है. विवि प्रशासन ने इसकी अधिसूचना एमआइटी समेत प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग संस्थानों को भेजी है. अगले वर्ष सबसे लंबी छुट्टी ग्रीष्मकालीन अवकाश के रूप में होगी, जो एक जून से शुरू होकर 30 जून तक पूरे 30 दिन चलेगी. त्योहारों की शुरुआत जनवरी में नये साल, मकर संक्रांति व बसंत पंचमी के साथ होगी. फरवरी में संत रविदास जयंती, शब-ए-बरात व महाशिवरात्रि पर संस्थान बंद रहेंगे. इस कैलेंडर के जारी होने से अब कॉलेज प्रबंधन नये सत्र की शैक्षणिक गतिविधियों व परीक्षाओं का नियोजन समय रहते कर सकेंगे.

होली, ईद व दिवाली-छठ का विस्तृत अवकाश

मार्च में छुट्टियों की भरमार :

मार्च में छुट्टियों की भरमार रहेगी. होली की छुट्टी 2 से 4 मार्च तक होगी. इसके बाद 21 मार्च को ईद, 22 को बिहार दिवस, 26 को सम्राट अशोक जयंती, 27 को रामनवमी और 31 मार्च को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा.

अप्रैल से मई :

1 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 को अंबेडकर जयंती, 23 को वीर कुंवर सिंह जयंती व 25 अप्रैल को जानकी नवमी की छुट्टी होगी. एक मई को मजदूर दिवस व 28 मई को बकरीद का अवकाश घोषित है.

अगस्त से अक्तूबर:

अगस्त में रक्षाबंधन (28 अगस्त) व सितंबर में जन्माष्टमी (4 सितंबर) की छुट्टी मिलेगी. गांधी जयंती के बाद, 17 से 20 अक्तूबर तक दुर्गा पूजा का अवकाश रहेगा.

साल का अंत:

सबसे खास बात यह है कि दीपावली से लेकर छठ पूजा तक यानी 8 नवंबर से 16 नवंबर तक लगातार छुट्टियां रहेंगी. इसके बाद 24 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का अवकाश होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel