कटिहार बलरामपुर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक कर एवं स्कूटी से 64.38 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. शुक्रवार की संध्या गश्ती के क्रम में बजरगांव पुलिस कैम्प के पास एक स्कूटी से 16 लीटर शराब बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष विकास कुमार के निर्देश पर बलरामपुर थाना पुलिस संध्या गस्ती में बजट बजरगांव चेकपोस्ट पुलिस कैंप के समीप खड़ी थी. इसी दौरान एक स्कूटी भी आर 11ए पी2508 को संदेह के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली. जिस क्रम में स्कूटी से 16.38 लीटर विदेशी शराब बरामद कर तस्कर संजय चौधरी पिता अशरफ़ी चौधरी, रामबाग थाना सदर जिला पूर्णिया को गिरप्तार कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है. जबकि एक अन्य मामले में बाजारगांव चेक पोस्ट के पुलिस शिविर के समीप एक कार से 48 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. आरोपित ने पुलिस को देखते ही कार बीआर एके 09-1016 को छोड़कर आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने मामले में अग्रतर कार्रवाई करते हुए गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

