कटिहार शहर के न्यू मार्केट स्थित जगदेव चौक पर कुशवाहा कल्याण परिषद के तत्वाधान में अमर शहीद जगदेव प्रसाद को उनकी शहादत दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता इंजीनियर गिरिजा सिंह ने की. सर्वप्रथम जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर सभी लोगों ने पुष्पांजलि व पुष्प की माला पहनाकर उन्हें नमन किया. वक्ताओं ने जगदेव बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जगदेव बाबू गरीबों, वंचितों और शोषितों की आवाज बनकर सामंती जुल्म के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते रहे. पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने कहा कि जगदेव बाबू नब्बे प्रतिशत शोषितों एवं वंचितों के लिए धन, धरती एवं राज पाठ में हिस्सेदारी दिलाने का संकल्प लिया था. विश्वनाथ राम कुशवाहा, बालेश्वर यादव, शैलेंद्र कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद मेहता, रामस्वरूप सिंह, डॉ हरेराम सिंह, सतीश प्रसाद सिंह कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा, उपेंद्र नारायण सिंह, अशोक कुमार सिंह, संजय सिंह, समीर घोष, विनोद साह, अरविंद कुमार, मनोज कुमार, अमित कुमार, चंदन सिंह कुशवाहा, बसु लाल, राज किशोर चंद्रवंशी, सुरेश कुमार शाह, देवानंद यादव, दयानंद राय, रणजीत साह, राम सेवक राय, भोला यादव, मुजीबुर रहमान, संजय पासवान, भोल, सुरेंद्र कुमार सागर, प्रो अशोक कुमार, अरुण कुमार सिंह, राजन प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

