मुजफ्फरपुर.
ऑपरेशन समय पालन के तहत, बिना उचित कारण चेन पुलिंग करने के आरोप में समस्तीपुर मंडल में 249 लोगों को हिरासत में लिया गया. इन सभी पर रेल अधिनियम की धारा 141 में कार्रवाई हुई. नवंबर में चले विशेष अभियानों के तहत यह कार्रवाई की गयी है. इधर, ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत महिला डिब्बों में यात्रा करनेवाले पुरुषों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चला. मंडल में 148 पुरुष यात्रियों को महिला कोच में अनधिकृत यात्रा करने के आरोप में पकड़ा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

