20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस पर हमला में पूर्व प्रमुख के पति सहित 24 नामजद

21 सितंबर को पुलिस पर हमला मामले में 24 नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के विरूद्ध थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मुकदमा जामो बाजार थाना में तैनात सअनि अभिषेक कुमार ने दर्ज करायी है.

प्रतिनिधि, सीवान. 21 सितंबर को पुलिस पर हमला मामले में 24 नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के विरूद्ध थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मुकदमा जामो बाजार थाना में तैनात सअनि अभिषेक कुमार ने दर्ज करायी है. कांड संख्या- 368/25 के तहत दर्ज मुकदमा में अभिषेक कुमार ने कहा है कि 21 सितंबर को गश्त पर सरकारी वाहन से चालक सिपाही मुकेश कुमार व होमगार्ड संतोष गिरी व मुन्ना सिंह के साथ निकला था. उसी दौरान वरीय पदाधिकारी द्वारा सूचना दी गयी कि जामो चौक से बड़हरिया जाने वाली रोड पुरैना व जानो बाजार थाना सीमा पर कुछ लोगों द्वारा रोड पर बास बल्ला से आगमन को बाधित किया जा रहा है. सूचना पाकर जब घटना स्थल पर पहुंचा तो देख कि काफी संख्या के भीड़ थी और लोगों ने आवागमन को बाधित किया था. मौके पर पहुंचने के साथ ही लोग उग्र हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया. इससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी वहीं हमला में मेरे साथ पुलिस के जवान भी घायल हो गए. भीड़ ने वर्दी भी फाड़ दिया. इधर पुलिस ने जिन लोगों के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है उसमें जियादी टोला के निवासी अच्छे लाल यादव, अशोक यादव व धर्मेंद्र साह, रामपुर गांव के सत्येंद्र साह व मंटू कुमार, चंदन छपरा गांव के धर्मेंद्र साह व सुल्तान राय, रामपुर गांव के राजा लाल साह बड़हिरया थाना के पुरैना निवासी पूर्व प्रमुख के पति प्रदीप सिंह, जोगापुर कोठी के सत्येंद्र प्रसाद, चंदन छपरा के लाल बाबू साह व दीनानाथ साह, रामपुर गांव के दरोगा साह, बड़हिरया थाना के कुड़वा निवासी अभय तिवारी, चंदन छपरा के बृज किशोर सिंह, जग जीतन महतो व मुन्ना कुमार, बड़हिरय थाना के सनी कुड़वा निवासी विनय भूषण तिवारी, जामो बाजार निवासी टुनटुन कुमार, आशीष कुमार, हरेंद्र साह, नागेंद्र साह, मनीष कुमार व सगीर साह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel