इचाक. थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनपुर में 23 सितंबर की रात चोरी हो गयी. चोर पोषाहार स्टोर रूम का ताला तोड़कर 14 बोरी चावल चुरा ले गये. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाचार्य किशोर प्रसाद मेहता ने थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि बुधवार की सुबह नौ बजे विद्यालय पहुंचा, तो किचेन रूम का ताला टूटा हुआ मिला. कमरे से मिड डे मिल का 14 पैकेट चावल गायब था. इघर, घटना की सूचना पाकर थाना से बिरसा टूटी और नसीम अख्तर पहुंचे. घटना का जायजा लिया. बता दें कि तीन दिनों के भीतर स्कूल से मिड डे मील के चावल की चोरी की यह दूसरा घटना है. इससे पहले मध्य विद्यालय बरका में चोरी हुई थी. पुलिस पहली घटना का उद्भेदन नहीं कर पायी थी और चोरों ने दूसरी घटना का अंजाम दे दिया.
तीन वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
कटकमसांडी. पेलावल ओपी कांड संख्या 483/22 का प्राथमिकी अभियुक्त शिवम कुमार पांडेय (ग्राम गोविंदपुर) को पेलावल ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बाबत पेलावल ओपी वेदप्रकाश पांडेय ने बताया कि अभियुक्त तीन वर्षों से फरार था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

