मुख्य बातें
IND vs WI, 3rd ODI Highlights: शिखर धवन और शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी, फिर युजवेंद्र चहल की फिरकी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी वनडे में 119 रन से हराकर सीरीज 3-0 से जीत लिया. बारिश के कारण मैच को पहले 40-40 ओवर का किया गया, फिर भारतीय पारी को 36 ओवर में ही खत्म करना पड़ा. भारत ने तीन विकेट पर 225 रन का स्कोर खड़ा किया. वेस्टइंडीज को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन कैरेबियाई टीम 26 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गयी. चहल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाये. जबकि गिल ने 98 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली.
