25.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Weather Forecast Update: दिल्ली में Monsoon की बारिश जल्‍द, इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश

Weather Forecast Today LIVE Updates: देश के कई राज्यों में मॉनसून की बारिश जारी है. मौसम विभाग ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. जानें यूपी-बिहार-झारखंड सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

Delhi में कब पहुंचेगा Monsoon

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 जून से 2 जुलाई तक गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. 28 जून से दिल्ली में रोजाना हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 29 जून से दिल्ली के तापमान में कमी आने की संभावना दिख रही है. जबकि, 30 जून तक दिल्ली में मॉनसून के पहुंचने की संभावना मौसम विभाग ने व्‍यक्त की है.

दिल्ली का अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. ‘स्काईमेट वेदर' में मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने ट्वीट किया कि दिल्ली में 16 जून को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस था. उसके बाद से पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहा.

दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 62 प्रतिशत

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 62 प्रतिशत रहा. हालांकि, यहां दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं.

झारखंड में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात होने की संभावना

झारखंड की राजधानी रांची में पिछले दो दिनों से छिटपुट बारिश भी नहीं हो रही है. झारखंड के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी है. इस कारण कुछ इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. किसान खेती की तैयारी में जुट गये हैं. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 30 जून तक राज्य में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है. राजधानी में भी 28 से 30 जून तक बादल छाये रहेंगे. दो या अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक जा सकता है.

दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार

दिल्ली में सोमवार को लोगों के दिन की शुरुआत भीषण गर्मी से हुई. शहर में न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है.

कोल्हानवाले इलाके में लगातार दूसरे दिन अच्छी बारिश

झारखंड के कई हिस्सों में मॉनसून सक्रिय है. इस कारण अच्छी बारिश हो रही है. राजधानी के लोग मॉनसून की अच्छी बारिश के लिए तरस रहे हैं. कोल्हानवाले इलाके में लगातार दूसरे दिन अच्छी बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में घाटशिला में करीब जगन्नाथपुर में 22 मिमी बारिश हुई. आसपास के कई इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई है.

UP का मौसम

राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश की बात करें तो राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने की संभावना है. गाजियाबाद में 28 जून से 30 जून के बीच बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने व्‍यक्‍त किया है.

कब गिरेगा दिल्ली का तापमान

स्‍काइमेट वेदर के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 जून को 40.2 डिग्री था उसके बाद तापमान 40 से नीचे बने रहे. 25 तारीख को फिर अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंचा. 28 जून से दिल्ली सहित उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती है तथा तापमान गिरेगा.

यहां भी हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर सोमवार को यानी आज भारी बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है.

बिहार में मॉनसून 28 जून से एक बार फिर जोर पकड़ सकता है

बिहार में करीब एक हफ्ते से कमजोर पड़ा मॉनसून 28 जून से एक बार फिर जोर पकड़ सकता है. इस आशय का पूर्वानुमान आइएमडी ने जारी किया है. विशेष बुलेटिन में आइएमडी ने कहा कि पश्चिमी बिहार के कुछ जिले जहां मॉनसून अभी पहुंचा नहीं हैं, उसे भी 30 जून तक कवर कर लेगा. साथ ही उत्तरी-दक्षिणी बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी है.

दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान

दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री ऊपर 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है.

Weather Forecast Update: दिल्ली में Monsoon की बारिश जल्‍द, इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश
Weather forecast update: दिल्ली में monsoon की बारिश जल्‍द, इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश 1

राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर दिन-रात का तापमान सामान्य से अधिक

राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान में शनिवार के मुकाबले एक से दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि दर्ज की गई. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि जालौर में रविवार को अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर-बाड़मेर में 45.5-45.5 डिग्री, जोधपुर में 45.3 डिग्री, नागौर में 45.1 डिग्री, फलोदी में 44.8 डिग्री, चूरू में 44.4 डिग्री, डूंगरपुर में 44.1 डिग्री, श्रीगंगानगर में 43.5 डिग्री और अन्य सभी प्रमुख स्थानों पर 43.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 41.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो 27 जून को कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. वहीं उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के राज्यों में भी आज बारिश की संभावना है.

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

IMD ने 29 जून तक उत्तराखंड में भारी बारिश के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है. निदेशक IMD बिक्रम सिंह के अनुसार, कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और पिथौरागढ़ सहित क्षेत्रों में आज भारी बारिश की संभावना है. 27 जून के बाद बारिश का दायरा बढ़ेगा और नैनीताल के आसपास के इलाकों की ओर बढ़ेगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें