Weather Forecast Today Updates: दिल्ली को फिलहाल गर्मी से राहत मिलती रहेगी. बिहार-झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. मॉनसून देश के राज्यों में धीरे-धीरे फैल रहा है. जानें यूपी-एमपी सहित अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम
बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में मैसम ने बदली करवट. मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिकअगले 5 दिनों तक आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, असम और मेघालय में 3 जून को भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को हल्की बारिश होने और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह भी कहा कि इस सप्ताह लू चलने की आशंका नहीं है. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि औसत से एक डिग्री कम था.
मौसम विभाग की मानें तो, दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और आस-पास के राज्यों में 25 जून तक मॉनसून पहुंच सकता है. वहीं, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार में 15 जून के आस-पास मॉनसून के पहुंचने का अनुमान है. वहीं महाराष्ट्र एवं पश्चिम बंगाल में 10 जून तक मॉनसून के दस्तक देने की संभावना है.
दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और आंशिक रूप से बदल छाए रहे, हालांकि अगले पांच से छह दिनों तक लू चलने की आशंका नहीं है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भीषण गर्मी और आर्द्रता के कारण मई और जून में इसी प्रकार के तेज तूफान की संभावना होती है. ऐसी स्थितियों के बारे में एक या दो दिन पहले पूर्वानुमान व्यक्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह तक दिल्ली में लू चलने का अंदेशा नहीं है.
इस साल मई में पश्चिमी विक्षोभ आदि की मौसमी दशाएं बेहद कमजोर रहीं. साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफलाइन की अत्यधिक सक्रियता से आंधी-पानी देखने को मिला. पुरवैया अभी लगातार चलेगी. इसकी लगातार सक्रियता क्लाइमेट चेंज की ओर संकेत हैं. डॉ गुलाब सिंह (डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर) ने इसकी जानकारी दी.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए