Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई जिलों में एक बार फिर से बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. यूपी में आज बारिश के साथ ओले पड़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने बताया है कि 23 मार्च से उत्तर पश्चिम भारत, 24 मार्च को मध्य भारत और 25-27 मार्च के बीच पूर्वी भारत में भारी बारिश, आंधी तूफान और ओलावृष्टि की गतिविधियां होंगी.
राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान अलवर के थानागाजी में 29 मिलीमीटर, बाड़मेर के चौहटन के 18 मिलीमीटर(मिमी), बीकानेर के पूगल में 12 मिमी, झुंझुनूं के खेतड़ी में 15 मिमी, भरतपुर के बयाना में आठ मिमी, झुंझुनूं के नवलगढ़ में सात मिमी, भरतपुर के वैर में छह मिमी और अन्य कई हिस्सों में पांच मिमी से एक मिमी तक बारिश दर्ज की गयी. विभाग ने आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.
मौसम केंद्र के अलर्ट के मुताबिक, झारखंड के दक्षिणी, पश्चिमी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वर्षा और वज्रपात की आशंका है. इस दौरान तेज सतही हवाएं भी चल सकती हैं, जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है. 27 और 28 मार्च को भी वर्षा और वज्रपात होने की आशंका है. इस दिन राज्य के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है.
दिल्ली के कई हिस्सों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई जिससे राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में मौसम खुशनुमा हो गया. लक्ष्मी नगर, आईटीओ, मंडी हाउस, जोर बाग, लाजपत नगर और उत्तरी दिल्ली में हल्की बारिश हुई. इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली और कंझावला, मुंडका, जाफरपुर, नजफगढ़, पालम, गुरुग्राम, मानेसर, हांसी, मेहम, रोहतक तथा भिवानी सहित आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ छींटे पड़ने और 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया था. (भाषा)
राष्ट्रीय राजधानी में आज हल्की बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. IMD के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी सफर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, शहर में सुबह करीब 08:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 75 प्रतिशत दर्ज की गयी और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह करीब नौ बजे मध्यम 115 श्रेणी में दर्ज किया गया. (भाषा)
स्काईमेट वेदर के अनुसार देश में अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. आज से 26 मार्च के बीच दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. आज और कल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश और गरज के साथ ओलावृष्टि संभव है. वहीं आज से लेकर 26 मार्च के बीच दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की माने तो यूपी के कई जिलों में एक बार फिर से बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. इसके लिए नया अलर्ट भी जारी किया गया है. यूपी में आज बारिश और ओले पड़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने बताया है कि 23 मार्च से उत्तर पश्चिम भारत, 24 मार्च को मध्य भारत और 25-27 मार्च के बीच पूर्वी भारत में भारी बारिश, आंधी तूफान और ओलावृष्टि की गतिविधियां होंगी. बारिश और ओलावृष्टि के दौरान हवा की रफ्तार भी तेज रहेगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए