Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंका में लगातार स्थिति खराब होती जा रही है. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. भीड़ बेडरूम और किचन में घुस गये. इधर खबर है कि हिंसक भीड़ को देखकर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग गये हैं. लगातार स्थिति खराब होता देख प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इमरजेंसी मीटिंग बुलायी है. इसके अलावा उन्होंने स्पीकर से संसद बुलाने का भी अनुरोध किया है.
श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों को हिंसक प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के कोलंबो स्थित निजी आवास में आग लगा दी.
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों की सुरक्षा सहित सरकार की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए, मैं आज पार्टी नेताओं की सर्वदलीय सरकार के लिए रास्ता बनाने की सबसे अच्छी सिफारिश को स्वीकार करता हूं. इसे सुगम बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं.
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वह देश के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं और सर्वदलीय सरकार के लिए रास्ता बनाने के लिए तैयार हैं. श्रीलंका के पीएमओ के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है.
श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट ने अब गृहयुद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी है. लोग सड़क पर उतरकर राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. राष्ट्रपति राजपक्षे आवास छोड़कर भाग गये हैं. वहीं हिंसक झड़प में अबतक 100 से अधिक लोग घायल हो गये हैं.
श्रीलंका में हिंसक प्रदर्शन में पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी शामिल हैं. प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के गॉल क्रिकेट स्टेडियम को घेर लिया है. जयसूर्या ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा, मैं विरोध का हिस्सा हूं और लोगों की मांग के साथ खड़ा हूं. यह विरोध तीन महीने से अधिक समय से चल रहा है.
राजपक्षे पर मार्च से ही इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है. वह अप्रैल में प्रदर्शनकारियों के उनके कार्यालय के प्रवेश द्वार पर कब्जा करने के बाद से ही राष्ट्रपति आवास को अपने आवास तथा कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. राष्ट्रपति गोटबाया ने कोलंबो में प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही परिसर खाली कर दिया था.
श्रीलंका में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को यहां अवरोधकों को हटाकर उनके आधिकारिक आवास में घुस गए. डेली मिरर की खबर के मुताबिक, पुलिस ने शनिवार सुबह प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति आवास में घुसने से रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया और उन पर पानी की बौछारें की तथा गोलियां भी चलायी. हालांकि, प्रदर्शनकारी अवरोधकों को हटाकर राष्ट्रपति आवास में घुस गए.
श्रीलंका में हिंसक भीड़ ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के बेडरूम और किचन में घुस गये. स्वीमिंग पूल भी प्रदर्शनकारियों को नहाते हुए देखा गया. प्रदर्शनकारियों की राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए