WPL Auction 2023 Live: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में जारी है. इस नीलामी के लिए 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस ऑक्शन में 5 फ्रेंचाइजियों के पास कुल 90 स्लॉट उपलब्ध हैं. बता दें कि WPL 2023 ऑक्शन के लिए देश-विदेश से लगभग 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इन 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं. 163 विदेशी खिलाड़ियों में 8 प्लेयर्स एसोसिएट देशों से भी हैं.
इंग्लैंड की खिलाड़ी एलिस कैप्सी को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था.
स्मृति मंधाना - 3.4 करोड़ रुपये - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
हरमनप्रीत कौर - 1.8 करोड़ रुपये - मुंबई इंडियंस
सोफी डिवाइन - 50 लाख रुपये - आरसीबी
एशले गार्डनर - 3.2 करोड़ रुपये - गुजरात जायंट्स
सोफी एक्लेस्टोन - 1.8 करोड़ - यूपी वारियर्स
एलिस पेरी - 1.7 करोड़ रुपये - आरसीबी
दीप्ति शर्मा - 2.6 करोड़ रुपये - यूपी वारियर्स
रेणुका सिंह - 1.50 करोड़ रुपये - आरसीबी
नेट साइवर-ब्रंट - 3.2 करोड़ मुंबई इंडियंस
ताहलिया मैक्ग्रा - 1.4 करोड़ रुपये - उत्तर प्रदेश वारियर्स
बेथ मूनी - 2 करोड़ - गुजरात
शबनीम इस्माइल - 1 करोड़ - यूपी
अमेलिया केर - 1 करोड़ - मुंबई इंडियंस
सोफिया डंकले - 60 लाख रुपये - गुजरात
जेमिमा रोड्रिग्स - 2.2 करोड़ रुपये - दिल्ली कैपिटल्स
मेग लैनिंग - 1.1 करोड़ - दिल्ली कैपिटल्स
शैफाली वर्मा - 2 करोड़ - दिल्ली कैपिटल्स
ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी को गुजरात जाएंट्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था.
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों को मोटी रकम मिल सकती है. इसमें स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना सहित कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह शामिल हैं. लेकिन नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत स्मृति मंधाना को मिल सकती है.
1525 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना पंजीकरण कराया था.
409 खिलाड़ियों का चयन हुआ जिसमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
202 कैप्ड और 199 अनकैप्ड, 8 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के नीलामी के लिए चयनित किए गए हैं.
24 खिलाड़ियों का आधार मूल्य सबसे ज्यादा 50 लाख रुपये है जिसमें 14 विदेशी और 10 भारतीय हैं। इसमें हरमनप्रीत कौर, मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, एलिसा हीली, एलिसे पैरी, सोफी एक्लेस्टोन, सोफी डिवाइन और डिएंड्रा डॉटिन आदि शामिल हैं.
WPL के पहले सीजन में 5 टीमें होंगी. ऐसे में इस बार ऑक्शन में इन्हीं पांच टीमों की फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी स्क्वाड चुनेंगी. हर फ्रेंचाइजी अपनी स्क्वाड में 15 से 18 खिलाड़ियों को रख सकती है. ऐसे में कम से कम 75 और ज्यादा से ज्यादा 90 खिलाड़ियों की नीलामी हो सकेगी. हर फ्रेंचाइजी अपनी स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 6 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है.
भारतीय खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह पर जमकर पैसों की बारिश हो सकती है. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में ताहिला मैक्ग्रा, सोफी डिवाइन, एलिसा हिली, एलिसी पैरी, नेट शीवर, हैली मैथ्यूज़, शबनीम इस्माइल, बेथ मूनी और सोफी एकलस्टोन जैसी दिग्गज खिलाड़ियों की बोली करोड़ों में जा सकती है.
हर फ्रेंचाइजी के पर्स में ऑक्शन के लिए 12-12 करोड़ रुपए होंगे. यानी कुल 60 करोड़ रुपए दांव पर होंगे. हर फ्रेंचाइजी को कम से कम 9-9 करोड़ रुपए ऑक्शन में खर्च करना अनिवार्य है. वैसे, उम्मीद की जा रही है कि नीलामी के दौरान सभी फ्रेंचाइजी का पर्स पूरा-पूरा खाली हो सकता है. इस ऑक्शन में 24 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. वहीं, 30 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 40 लाख रुपए रखी गई है. इसके बाद 30, 20 और 10 लाख बेस प्राइस वाली खिलाड़ी भी हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए