India vs New Zealand 3rd ODI Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (24 जनवरी) वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज क्लीन स्वीप कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक के दम पर मेहमान टीम को जीत के लिए 386 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 43वें ओवर में 295 रन पर आउट हो गयी. इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत का यह प्रदर्शन लाजवाब है. टीम इंडिया अपनी इस जीत के साथ ही वनडे रैंकिंग में नंबर वन टीम बन गयी है.
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर घरेलू सीरीज क्लीन स्वीप कर ली है. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक के दम पर न्यूजीलैंड को 386 रनों का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑलआउट हो गयी. रोहित और गिल के बीच पहले विकेट के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी 212 रनों की साझेदारी हुई. भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाये.
डेवोन कॉनवे शतक जड़कर अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं. लेकिन न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गयी है. शार्दुल ठाकुर ने एक के बाद एक तीन विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड को फिर सकते में डाल दिया है. 29 ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड पांच विकेट के नुकसान पर 212 रन बना लिये हैं.
पारी के आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव रन आउट हो गये और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाये. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 50 ओवरों में 386 रन बनाने होंगे. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा है. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 212 रनों की साझेदारी की. उसके बाद भारत का कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया. हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय पारी खेल भारत के स्कोर को यहां तक पहुंचाने में मदद की.
टीम इंडिया का स्कोर 250 के पार पहुंच गया है. भारत ने 32 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिये हैं. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा शतक बनाकर आउट हुए है. विराट कोहली और ईशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा शतक जड़कर आउट हो गये हैं. उन्होंने 85 गेंद पर नौ चौके और छह छक्के की मदद से 101 रन बनाये. गिल के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 212 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. रोहित की जगह बल्लेबाजी करने विराट कोहली क्रीज पर आये हैं.
रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ दिया है. अब शुभमन गिल की बारी है. रोहित ने 83 गेंद पर 100 रन पूरे किया. यह उनका सबसे कम गेंद पर शतक का रिकॉर्ड भी है. रोहित ने अपना 30वां वनडे शतक जड़ा है. सबसे ज्यादा वनडे शतक के मामले में रोहित सचिन तेंदुलकर (49) और विराट कोहली (46) के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं.
टीम इंडिया की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच क150 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ दिया है. भारत ने आज काफी तेज शुरुआत की और 76 गेंद पर 100 रन पूरे किये. गिल 69 रन और रोहित 76 रन बनाकर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर जमी हुई है. 9 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाये 65 रन बना लिया है. गिल 41 और रोहित शर्मा 32 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है. यहां की छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों को काफी मदद पहुंचाती है. तेज गेंदबाजो को यहां थोड़ा बहुत फायदा हो सकता है, लेकिन उन्हें रन बचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. इस पिच पर अब तक खेले गये कुल 5 वनडे मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 3 बार जीत मिली है, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दो बार जीतने में कामयाब हुई है. ऐसे में टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज
भारतीय बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली शीर्ष तीन क्रम में बने रहेंगे. जबकि सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन से इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. गेंदबाजी में भी शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज के बने रहने की उम्मीद है. वहीं आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया मोहम्मद शमी की जगह उमरान मलिक को प्लेइंग XI में शामिल कर सकती है. जबकि न्यूजीलैंड टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. तीसरे वनडे मैच में कीवी टीम हेनरी शिपले की जगह डग ब्रेसवेल और ब्लेयर टिक्नन की जगह जैकब डफ्ली को मौका दे सकती है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए