India vs New Zealand 1st ODI Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 12 रन से जीत दर्ज की. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गये इस रोमांचक मैच में भारत ने पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड को 350 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 337 रन पर ढेर हो गई. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत के लिए शुभमन गिल ने 208 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि कप्तान रोहित 34 और सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों का योगदान दिया. वहीं गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके. जबकि कुलदीप और शार्दुल ने 2-2 विकेट चटकाये.
भारत ने पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया है. हैदराबाद में खेले गये इस मैच में शुभमन गिल ने दोहरे शतक के बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाये थे. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 337 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया ने भारत के लिए शुभमन गिल ने 208 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि कप्तान रोहित 34 और सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों का योगदान दिया. वहीं गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके. जबकि कुलदीप और शार्दुल ने 2-2 विकेट चटकाये.
भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के दौरान 29 डिग्री के करीब तापमान होने की संभावना है. जबकि आद्रता 29 फीसदी रहने की संभावना है. मैच के दौरान हवा की गति 8 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा. दोपहर की अच्छी धूप रहेगी. जबकि बारिश की कोई भी संभावना नहीं है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सलामी जोड़ी में किसी बदलाव की संभावना नहीं है. केएल राहुल निजी कारणों से उपलब्ध नहीं है लिहाजा किशन को विकेटकीपिंग का जिम्मा सौंपा जा सकता है. वह अब तक दस वनडे में से तीन में मध्यक्रम में उतर चुके हैं तो उन्हें इस क्रम पर बल्लेबाजी का अनुभव है. टीम में शामिल दूसरे विकेटकीपर केएस भरत के चुने जाने की संभावना कम है क्योंकि राहुल की गैर मौजूदगी में उन्हें कवर के तौर पर ही रखा गया है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए