India vs Australia 4th Test Drawn: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया ने 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया है. इस टेस्ट सीरीज के चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ड्रॉ रहा. इससे पहले भारते ने नागपुर में पहले टेस्ट में कंगारूओ को मात दी थी. टीम इंडिया यही नहीं रुकी और दिल्ली में दूसरा टेस्ट भी अपने नाम किया था. हालांकि कंगारूओं ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में वापसी की थी और मुकाबला अपने नाम किया था. पर चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ जिसके बाद टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा जमा लिया.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया. अहमदाबाद में खेला गया सीरीज का आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहा.
पांचवें दिन के शुरुआत में ही भारत को बड़ी सफलता मिल गई. अश्विन ने मैथ्यू कुह्नमैन को 6 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. दाएं हाथ के बल्ले मारनस लाबुशेन क्रीज पर आए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. मैच के चौथे दिन विराट कोहली के बेहतरीन शतक की बदौलत भारत ने 591 रन का स्कोर खड़ा कर ऑस्ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त हासिल की. जिसके बाद खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 3 रन बना लिए हैं. जिस स्थिति में फिलहाल अहमदाबाद टेस्ट है वहां से दो ही नतीजे निकलने की संभावना दिखती है. पहला मैच भारत जीत सकता है और दूसरा ड्रॉ. यहां से इंडिया की हार की कोई संभावना नहीं दिखती.
अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. उन्होंने 241 गेंदों का सामना करते हुए अपना 28वां टेस्ट शतक पूरा किया. फैंस को लंबे समय से विराट के इस शतक का इंतजार था. आखिरकार कोहली ने 3 साल और 4 महीने के लंबे इतंजार के बाद टेस्ट में अपनी 29वीं सेंचुरी पूरी कर ली है.
टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के जवाब में तीन विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिये हैं. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार 128 रनों की पारी खेली. वहीं, विराट कोहली अर्धशतक जड़कर क्रीज पर मौजूद हैं. दूसरी छोर पर रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए. टीम के लिए सर्वाधिक उस्मान ख्वाजा ने 180 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा (17) और शुभमन गिल (18) ने भारतीय पारी की शुरुआत की और 10 ओवर में बीना कोई नुकसान 36 रन बनाए. भारत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 444 रन पीछे है.
ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में भारत ने दूसरे दिन पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिये हैं. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन के फाइनल में प्रवेश करने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट चटकाये. मोहम्मद शमी को दो, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली है.
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका दे दिया है. अश्विन ने मिचेल स्टार्क को आउट किया. स्टार्क सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इससे पहले अश्विन ने कैरी को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा था. इसी के साथ भारत ने मैच में जबरदस्त वापसी की है. दाएं हाथ के बल्लेबाज नाथन लियोन क्रीज पर आए.
भारत को आखिरकार विकेट मिला. अश्विन ने कैमरून ग्रीन को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. ग्रीन 170 गेंदों में 114 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बाएं हाथ के बल्लेबाज एलेक्स कैरी क्रीज पर आए. इसी के साथ अश्विन ने ख्वाजा और ग्रीन के बीच 208 रनों की साझेदारी को तोड़ दिया.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 150 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 346 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके जड़े हैं. वहीं, दूसरे छोर पर कैमरून ग्रीन 130 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 85 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 177 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने 119 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 347 रन बना लिए हैं. इस सेशन में भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे.
अहदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन चार विकेट पर 255 रन बनाए थे. उस्मान ख्वाजा ने (104) और कैमरन ग्रीन (49) क्रीज पर मौजूद हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान के साथ 255 रन बना लिए हैं. टीम के लिए उस्मान ख्वाजा नाबाद 104 रनों की शतकीय पारी खेल क्रीज पर मौजूद हैं. जबकि दूसरे छोर से कैमरून ग्रीन भी 49 रन बनाकर अर्धशतक के करीब हैं. दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को कुछ कमाल दिखाना होगा और कंगारू टीम को जल्द आउट करना होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यहां पहली पारी में चार विकेट पर 255 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने नाबाद 104 रन बनाये जबकि कैमरन ग्रीन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने क्रमश: नाबाद 49 और 38 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 65 रन देकर दो विकेट चटकाये.
चाय ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिये हैं. उस्मान ख्वाजा 65 और स्टीव स्मिथ 38 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है. रोहित शर्मा ने दोनों छोर से स्पिनरों को लगा रखा है. एक छोर से रवींद्र जडेजा तो दूसरे छोर से अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे हैं.
अहमदाबाद टेस्ट मैच को देखने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज स्टेडियम में मौजूद हैं. पीएम मोदी की मौजूदगी में टॉस किया गया. इससे पहले दोनों प्रधानमंत्री सोने का मुलम्मा चढ़ी गोल्फ कार से स्टेडियम का चक्कर लगाया. बीसीसीआई की ओर से दोनों प्रधानमंत्री को उनकी पोट्रेट भेंट स्वरूप प्रदान की गई.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज अहमदाबाद स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. नरेंद्र मोदी और अल्बानीज का दौरा भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरे होने से जुड़े जश्न का हिस्सा है. दोनों प्रधानमंत्री सोने का मुलम्मा चढ़ी गोल्फ कार में स्टेडियम का चक्कर लगायेंगे. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया, इसी गोल्फ कार में प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रीय खेलों के दौरान स्टेडियम का चक्कर लगाया था. विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) ने स्टेडियम का प्रभार ले लिया है और पहले दिन एक लाख दर्शकों के मौजूद रहने की उम्मीद है.
इस सीरीज में पिच को लेकर बहुत विवाद हुआ है. हालांकि अब पिच विवाद के पचड़े में नहीं फंसने के लिए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने "सामान्य ट्रैक" तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. राज्य संघ के एक सूत्र ने शनिवार को पीटीआई से कहा, 'हमें भारतीय टीम प्रबंधन से कोई निर्देश नहीं मिला है और हमारे स्थानीय क्यूरेटर सामान्य ट्रैक तैयार कर रहे हैं जैसा कि हमने पूरे सत्र में हमेशा किया है. उन्होंने कहा, दरअसल, यहां जनवरी में आखिरी रणजी मैच में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 500 प्लस (508) का स्कोर बनाया था और गुजरात ने पारी की हार के बावजूद दोनों पारियों में 200 प्लस का स्कोर बनाया था. इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें टेस्ट के लिए अहमदाबाद में भिड़ेगी. अबतक इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है. वहीं यह मुकाबला दोनों देशों के लिए बहुत खास होने वाला है. दरअसल इस मुकाबले को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज पहुंचने वाले हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए