मुख्य बातें
India vs Spain Hockey World Cup 2023 Highlights: भारत ने FIH हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. भारतीय टीम ने राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले गए मैच में स्पेन को 2-0 से हराया. भारत के लिए अमित रोहितदास ने 12वें मिनट में और हार्दिक सिंह ने 26वें मिनट में गोल किया. इस दौरान भारत को 5 पनेल्टी कॉर्नर मिले. वहीं स्पेन की टीम पूरे मैच एक गोल भी नहीं कर सकी. बता दें कि भारत लगातार दूसरी बार हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कर रहा है. भारत ने 1975 में आखिरी बार विश्वकप जीता था, लेकिन इस बार घर में टूर्नामेंट होने की वजह से 48 साल का सूखा खत्म होने की उम्मीद है.
