टी20 वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच खेले गए मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने 104 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट पर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. टीम के लिए रिले रोसौव ने 56 गेंद पर 109 रनों की शानदार पारी खेली. जबाव में शाकिब अल हसन की बांग्लादेशी टीम 101 रन पर ही ढेर हो गई. दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्टजे ने सर्वाधिक चार विकेट झटके.
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेल गए मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने 104 रनों से शानदार जीत दर्ज की है. 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम 101 रन पर ही सिमट गई. लिटन दास (34) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टीक कर नहीं खेल सका. दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्टजे ने सर्वाधिक चार विकेट झटके. जबकि शम्सी ने 3 विकेट, रबाडा और महाराज ने 1-1 विकेट चटकाये.
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यह पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के अनुकूल है. इस मैदान पर गेंदबाज धीमी गति से गेंदबाजी करने पर फायदा उठा सकता है. इस मैदान पर 150 रन स्कोर रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा. मौसम की बात करें तो यहां बारिश होने की संभावना है. ऐसे में टॉस में देरी हो सकती है.
बांग्लादेश अपना पिछला मैच नीदरलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीता है. लेकिन बांग्लादेश के पास अफ्रीका के खिलाफ जीतना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. बांग्लादेश की तरफ से पहले मुकाबले में तस्कीन अहमद और अफिफ हुसैन का प्रदर्शन काफी शानदार था. दोनों टीमें इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए