36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रूस-यूक्रेन वॉर अपडेट: ब्रिटेन ने यूक्रेन को 17.5 करोड़ पाउंड की मानवीय सहायता दी- बोरिस जॉनसन

रूस-यूक्रेन वॉर अपडेट : रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 12वां दिन है. यूक्रेन के खारकीव शहर में रूस ने जमकर बमबारी की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई है. हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ

लाइव अपडेट

यूक्रेन को 17.5 करोड़ पाउंड की मानवीय सहायता दी- बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन को 17.5 करोड़ पाउंड की मानवीय सहायता देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि यह मदद 40 करोड़ पाउंड की मदद के अतिरिक्त होगी. ब्रिटिश पीएम ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के 12वें दिन यह स्पष्ट हो गया है कि पुतिन से स्थिति से आकलन करने में गलती हो गयी.

यूक्रेन से भागकर 10 लाख से अधिक लोग यूक्रेन पहुंचे

रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से लोग यूक्रेन छोड़कर पोलैंड की ओर भाग रहे हैं. अब तक 10 लाख से अधिक लोग पोलैंड आ चुके हैं. भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बुराकोस्की ने सोमवार को हिंडन एयरबेस पर ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि उनका देश एक-एक भारतीय का हृदय से अभिनंदन करता है. पोलैंड में उनका स्वागत करता है. साथ ही कहा कि उनका देश सभी लोगों की मदद करने के लिए तैयार है.

10 मार्च को रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों की तुर्की में होगी मुलाकात

यूक्रेन संकट को समाप्त करने के लिए यूक्रेन और रूस के विदेश मंत्रियों की 10 मार्च को बैठक होगी. बैठक तुर्की में होगी. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव तुर्की के तटीय इलाके अंताल्या प्रांत में बैठक करने पर सहमत हुए हैं. तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कोवुसोग्लू के हवाले से द कीव इंडिपेंडेंट ने यह जानकारी दी है.

रूस से तेल खरीद बंद करने का प्रस्ताव लाने की तैयारी में EU

रूस से तेल की खरीदारी बंद करने पर यूरोपियन यूनियन विचार कर रहा है. इस संबंध में मंगलवार को एक प्रस्ताव लाया जा सकता है. साथ ही ईयू यह भी रणनीति बनायेगा कि रूस से फॉसिल फ्यूल्स का इंपोर्ट बंद करने के बाद अपनी जरूरतों को कैसे पूरा करेगा.

जल्द शुरू होगी यूक्रेन-रूस के बीच तीसरे दौर की वार्ता

रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता अब से कुछ ही देर में शुरू होने की उम्मीद है. रूस का डेलिगेशन बेलारूस के ब्रेस्ट में यूक्रेन के डेलिगेशन के सदस्यों के आने का इंतजार कर रहा है.

रूस-यूक्रेन युद्ध पर इंटरनेशनल कोर्ट में सुनवाई

रूस-यूक्रेन युद्ध पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में सुनवाई जारी है. इस सुनवाई में रूस के वकील भाग नहीं ले रहे हैं. रूस ने सुनवाई का बहिष्कार किया है. उसने अपना पक्ष रखने से इंकार कर दिया है. बताया जाता है कि इस मामले की दो दिन तक सुनवाई होगी.

यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की

यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. बताया जाता है कि दोनों देशों के नेताओं के बीच 50 मिनट तक बातचीत हुई.

चीन करेगा मध्‍यस्‍थ्‍ता ?

रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. चीन के विदेश मंत्री की ओर से कहा गया है कि हम 'जरूरी मध्यस्थता' करने को तैयार है. चीन के विदेश मंत्री का ये ध्यान रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता से पहले आया है जो महत्‍वपूर्ण बताया जा रहा है. चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि यूक्रेन के संकट का समाधान करने के लिए चीन हर संभव प्रयास करेगा.

विवाद को सुलझाने की कोशिश करेंगे

चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि हम विवाद को सुलझाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा है कि रूस और यूक्रेन की तीसरे दौरा की बातचीत से हमे काफी उम्मीद है.

यूक्रेन के बड़े शहरों में सीजफायर की घोषणा

रूस ने यूक्रेन के बड़े शहरों जैसे कीव, खारकीव, मारियुपोल और सूमी में सीजफायर का ऐलान किया है. इन शहरों में लोगों को निकालने के लिए आज दोपहर 12.30 बजे से सीजफायर किया गया है. इसके लिए फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी पुतिन से अपील की थी.

फोन कॉल पर 35 मिनट तक पीएम मोदी और जेलेंस्‍की के बीच हुई बातचीत

भारत सरकार के सूत्र के हवाले से खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से फोन पर बात कर ली है. फोन कॉल लगभग 35 मिनट तक चली. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में स्थिति पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन मांगा.

रूस की बमबारी के बीच नागरिकों की निकासी का अभियान रुका

देश छोड़ने की कोशिश कर रहे यूक्रेन के हजारों नागरिकों को रूसी बमबारी से शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. यूक्रेन के अधिकारियों ने कीव के उपनगरों में निकासी के विफल प्रयासों के दौरान स्थिति को ‘‘विनाशकारी'' बताया। वहीं, दोनों तरफ के अधिकारियों के सोमवार को तीसरी दौर की बातचीत करने की योजना है. यूक्रेन के दूसरे बड़े शहर खारकीव में रूस के रॉकेट हमले से एक कार क्षतिग्रस्त हो गयी और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी.

खारकीव में 8 लोगों की मौत

यूक्रेन के खारकीव शहर में रूस ने जमकर बमबारी की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच रूस के Mykolaiv शहर में एक रॉकेट में भी ब्लास्ट होने की खबर आ रही है.

जेलेंस्‍की ने पश्‍चिमी देशों से लगाई मदद की गुहार

फिर राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने पश्‍चिमी देशों से मदद की गुहार लगाई है. रूसी हमले से यूक्रेन तबाह हो गया है.

भारत हर संभव कर रहा है प्रयास

पीएम मोदी की पुतिन और जेलेंस्की से बात ऐसे समय में हो रही है, जब रूस के हमले से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन से छात्रों समेत अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत हर संभव प्रयास कर रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध आरंभ होने के बाद मोदी और पुतिन के बीच यह तीसरी वार्ता होगी जबकि जेलेंस्की से उनकी दूसरी दफ़ा बात होगी.

कीव में रूस का युद्ध विराम का ऐलान

कीव में रूस ने युद्ध विराम का ऐलान किया है. सीजफायर आम लोगों को बाहर निकालने के लिए किया गया है.

पीएम मोदी करेंगे रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात करेंगे. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी रूस यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से बात की थी. खबरों की मानें तो पीएम मोदी आज सुबह 11:30 बजे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से और दोपहर 1:30 बजे रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे.

पोप फ्रांसिस ने क्‍या कहा

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध पर इसाईयों के सर्वोच्च धर्म गुरु पोप फ्रांसिस का बयान सामने आया है. उन्होंने इसपर गहरी पीड़ा जाहिर की है. पोप फ्रांसिस ने कहा है कि यूक्रेन में अभी खून और आंसुओं की नदियां बह रही है. यह केवल एक सैन्य ऑपरेशन नहीं है, बल्कि ये एक युद्ध है.

सेंसेक्स, निफ्टी में तीन फीसदी की भारी गिरावट

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कमजोर वैश्विक बाजारों और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में लगभग तीन फीसदी टूट गए. शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट देखी गई.

अब तक यूक्रेन में 38 बच्चों की गई जान

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के 12वें दिख खबर आई कि जंग की वजह से अबतक 38 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं 71 बच्चे जख्मी हो चुके हैं. ये दावा यूक्रेन के पार्लियामेंट के मानवाधिकार कमिश्नर Lyudmila Denisova की ओर से किया गया है.

यूक्रेन ने रूसी लड़ाकू विमान मार गिराया

यूक्रेन की ओर से दावा किया जा रहा है कि यूक्रेनी सैनिकों ने एक रूसी लड़ाकू विमान को मार गिराया है. इस बाबत खारकीव क्षेत्र के रक्षा मुख्यालय ने बयान जारी किया है. कहा गया है कि यूक्रेनी सेना ने खारकीव के ऊपर रूसी लड़ाकू को मार गिराया है. रूसी पायलट के पास विमान से निकलने का वक्‍त नहीं था जिससे उसकी मौत हो गई.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात कर सकते हैं पीएम मोदी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात कर सकते हैं.

क्‍या हैं हालात

राष्ट्रपति जेलेंस्‍की के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने बताया कि कीव के बाह्य इलाकों में, उत्तर में चेर्निहिव, दक्षिण में मायकोलाइव और देश के दूसरा सबसे बड़े शहर खारकीव में रविवार देर रात गोलाबारी की गई. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, खारकीव के रिहायशी इलाकों में तोपों से गोले दागे गए और गोलाबारी में एक टेलीविजन टॉवर भी क्षतिग्रस्त हो गया.

रिहायशी इलाकों में रूस ने गोलाबारी तेज की

यूक्रेन के मध्य, उत्तरी और दक्षिण हिस्से में स्थित शहरों में रूसी बलों ने गोलाबारी तेज कर दी है. यूक्रेन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस गोलाबारी से वहां फंसे नागरिकों को निकालने का दूसरा प्रयास भी विफल हो गया.

तीसरे दौर की बातचीत

रूस और यूक्रेन के बीच आज तीसरे दौर की बातचीत होगी. इसपर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है.

रूस कर रहा है सीरियाई लड़ाकों की भर्ती

यूक्रेन की मीडिया एजेंसी द कीव इंडिपेंडेंट की ओर से दावा किया गया है कि रूस अब सीरियाई लड़ाकों की भर्ती कर रहा है और उन्हें अपनी सेना के साथ लगा रहा है. रूस इन्हें कीव को कब्जा करने की जंग में शामिल कर रहा है.

यूक्रेन के लगभग सभी लड़ाकू विमान रूस ने नष्ट किये

रूसी रक्षा मंत्रालय क्रेमलिन के हवाले से स्पुतनिक ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार रूसी सेना ने लगभग सभी यूक्रेनी लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव (Igor Konashenkov) ने रॉयटर्स को बताया कि कीव सरकार के लगभग सभी प्रभावी विमान नष्ट करने का काम किया जा चुका है.

पोलैंड ने यूक्रेन को लड़ाकू विमान देने से किया इनकार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पोलैंड ने अपने विमान चालकों यूक्रेन भेजने और अपने हवाई क्षेत्रों के इस्तेमाल की इजाजत देने से इनकार किया है. यहां चर्चा कर दें कि कुछ दिन पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने 'ग्रीन सिग्नल' देते हुए कहा था कि नाटो के सदस्य यूक्रेन में लड़ाकू विमान भेजने का काम कर सकते हैं.

और भेजें विमान, रूस से कम करें तेल आयात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने सैन्य और आर्थिक मदद पर बात की. वहीं, जेलेंस्की ने अमेरिका से और लड़ाकू विमान भेजने और रूस से तेल आयात कम करने की भावुक अपील की, ताकि उनका देश रूसी सैन्य कार्रवाई का मुकाबला कर सके. जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर कहा कि यूक्रेन को अपनी हवाई सीमा की सुरक्षा करने की जरूरत है. यह या तो नाटो द्वारा उड़ान वर्जित क्षेत्र लागू करने से या अधिक लड़ाकू विमानों के भेजे जाने से ही हो सकता है.

यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर हमला नहीं

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुअल मैक्रों से रविवार को बातचीत की. मैक्रों के ऑफिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि पुतिन ने मैक्रों से कहा कि यूक्रेन को रूस की शर्तें मान लेनी चाहिए. पुतिन ने मैक्रों से कहा कि रूस, यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर हमला नहीं करना चाहता है. यदि यूक्रेन लड़ाई बंद करे, तो हम ऑपरेशन रोक देंगे. पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी, रूस और यूक्रेन की त्रिपक्षीय बैठक करने के विचार को उपयोगी बताया. साथ ही, उन्होंने कहा कि इसका आयोजन वीडियो लिंक द्वारा या किसी तीसरे देश में किया जा सकता है.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने रूस पर आर्थिक दबाव को और बढ़ाने की वकालत की

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस-यूक्रेन संकट के समाधान के लिए रविवार को छह सूत्री योजना पेश की. उन्होंने संघर्ष समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयासों में तेजी लाने की वकालत की. जॉनसन ने कहा कि दुनिया के नेताओं को यूक्रेन के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवीय गठबंधन बनाना चाहिए. यूक्रेन को ‘आत्मरक्षा के उसके प्रयासों’ का समर्थन करना चाहिए. रूस पर आर्थिक दबाव को और बढ़ाना चाहिए. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यूक्रेन के खिलाफ रूस की कार्रवाई का विरोध करना चाहिए. युद्ध का कूटनीतिक समाधान निकाला जाना चाहिए. नाटो देशों के बीच ‘सुरक्षा और लचीलेपन को मजबूत बनाने के लिए अभियान चलाना चाहिए.

ये भी जानें

-3000 अमेरिकियों ने यूक्रेन में रूस के खिलाफ लड़ने की जतायी इच्छा

-खेरसान में 2000 लोगों ने रूसी हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

-सैमसंग, पेपाल, कपड़ों के ब्रांड जारा और प्राडा ने रूस में अपना कारोबार बंद िकया

-रूस ने यूक्रेन के दो परमाणु संयंत्रों पर किया कब्जा, तीसरे युझनौक्रेंस्क संयंत्र को कब्जे में लेने की कर रहा कोशिश

-अधिकारियों का दावा- रूस ने चेर्नीहीव शहर के रिहायशी इलाकों में गिराया शक्तिशाली बम

-एलन मस्क इस हफ्ते से यूक्रेन को और स्टारलिंक इंटरनेट टर्मिनल भेजने का किया एलान

-इस्राइल के प्रधानमंत्री ने पुतिन से की बात, कहा- यूक्रेन संकट का कुटनीतिक प्रयास जारी रखेगा देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें