Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding Updates: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी बन गये है. दोनों ने परिवारवालों और करीबियों की मौजूदगी में सात फेरे लिये. ये कपल पिछले 5 सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. अब दोनों हमेशा के लिए एकदूजे के हो गये हैं. देखें लाइव अपडेट्स...
अपने जीवन के प्यार के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद, आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की प्रोफाइल तस्वीर बदल दी. उन्होंने रणबीर कपूर के साथ अपनी शादी से एक ड्रीमी फोटो डाली. फोटो में आलिया और रणबीर रॉयल लग रहे थे. अपनी शादी के लिए, आलिया और रणबीर ने सब्यसाची के खूबसूरत आउटफिट में ट्विन किया. आलिया भट्ट ने मेनस्ट्रीम लहंगा छोड़ दिया और हाथ से रंगी आइवरी ऑर्गेना साड़ी पहनी.
करण जौहर ने खास अंदाज में बधाई देते हुए कैप्शन में लिखा, यह ऐसे दिन हैं जिनके लिए हम रहते हैं ... जहां परिवार, प्रेम और पूर्ण भावना का सबसे सुंदर मिश्रण है ... .. अभिभूत और मेरे दिल में प्यार से भरा ... मेरी फेवरेट @aliaabhatt यह इतना सुंदर कदम है और मेरा प्यार और आशीर्वाद हर जगह आपके साथ जाता है… रणबीर! मैं तुमसे प्यार करता हूँ... अभी और हमेशा के लिए!तुम अब मेरे दामाद हो.
आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट का वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने हाथों में लगी मेहंदी को फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं. उन्होंने अपने दामाद रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी अपने हाथों में लगवाई है जिसे आप वीडियो में देख सकते हैं. विरल भयानी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर और आलिया की शादी की रस्में चल रही हैं. बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम की एक रिपोर्ट की मानें तो शादी के तुरंत बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भगवान गणेश से आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर जा सकते हैं. अगर ऐसा होता है, तो रणबीर और आलिया अपनी शादी के बाद मंदिर जाने वाले पहले बॉलीवुड जोड़े नहीं होंगे. इससे पहले, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी अपनी शादी के बाद मंदिर पहुंचे थे.
वेडिंग कोरियोग्राफर राजेंद्र सिंह ने इंडिया टुडे को बताया कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर रिसेप्शन की योजना नहीं बना रहे हैं. उन्होंने कहा, “रिसेप्शन है ही नहीं. नहीं, कुछ नहीं हो रहा है, ”उन्होंने कहा. हाल ही में शादी कर चुके कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने भी अपने बॉलीवुड दोस्तों के रिसेप्शन को होस्ट नहीं किया है.
महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा, रणबीर कपूर और आलिया की शादी में शामिल होने के लिए वास्तु पहुंची गई हैं. instantbollywood नामक इंस्टा पेज पर जो वीडियो शेयर किया है कि उसमें ग्रीन कलर की साड़ी में नव्या को देखा जा सकता है.
नीतू कपूर ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के जश्न से अपनी मेहंदी की एक तस्वीर शेयर की है. अपनी मेहंदी पर नीतू ने उन्होंने अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर का नाम लिखा है. बता दें कि दो साल पहले ऋषि कपूर का निधन हो गया है.
आलिया और रणबीर की शादी में सिक्योरिटी काफी टाइट होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मुंबई के सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा बल' के लगभग 200 बाउंसर वेडिंग वेन्यू पर मौजूद रहेंगे, जिसमें आरके स्टूडियो और बांद्रा में दूल्हे रणबीर कपूर का घर शामिल है.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए